MP News : भोपाल के पुराने मंत्रालय वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, बचाव कार्य में जुटी SDRF टीम

By: Shabana Parveen

On: Saturday, March 9, 2024 12:24 PM

MP News
Google News
Follow Us

MP News : भोपाल में पुराने मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और कुछ ही देर में चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल तक फैल गई। शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे मंत्रालय के दरवाजे संख्या पांच और छह के बीच सफाई कर रहे कर्मचारियों ने पूर्व मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से धुआं निकलता देख सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी।

इसके तुरंत बाद, अग्निशमन कर्मचारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआत में घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए चार अग्निशमन विभाग तैनात किए गए थे, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई और चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल को भी आग ने चपेट में ले लिया। फिलहाल, वल्लभ भवन प्रबंधन ने नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़े – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस! LPG Gas Cylinder की कीमतों में 100 रुपये की छूट का ऐलान

MP News : SDRF की टीम पहुंची

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, साथ ही जिला प्रशासन और नगर निगम घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी भी तैनात हैं। जोन 2 की डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी। सभी फायरफाइटर्स को बुला लिया गया है।

दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है और चौथी मंजिल पर लगी आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं। एसडीआरएफ की टीम प्रवेश कर चुकी है। अगर कोई अंदर फंसा है तो उसे निकालने की प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है कि वल्लभ भवन राज्य सरकार का सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के कार्यालय हैं। यहां सरकारी विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे जाते हैं।

ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment