सिंगरौली, 17 दिसंबर 2025।। मनरेगा योजनांतर्गत पुराने वित्तीय वर्षों के अधूरे कार्य पूरे न होने पर जिला पंचायत सिंगरौली ने सख्त रुख अपनाया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जगदीश कुमार गोमे ने जनपद पंचायतों के 24 उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन पर कार्य पूर्णता में प्रगति न लाने और जल गंगा संवर्धन अभियान के स्वीकृत कार्य पूरे न कराने के आरोप हैं।
सीईओ गोमे ने जनपद पंचायत बैढ़न में पदस्थ उपयंत्री, चन्दन सिंह, जोर सिंह, राकेश शाह, संजय वर्मा, अवधेश शर्मा, ऋतुराज शुक्ला, सोनल श्रीवास्तव, रविंद्र चड़ार और रंजीत कुमार को नोटिस जारी किया है।
वहीं, जनपद पंचायत देवसर के उपयंत्री, अभिषेक विश्वकर्मा, सतीश पटेल, विनोद मिश्रा, विवेक कृष्ण तिवारी, राजकुमार द्विवेदी और सुमित वर्मा को भी नोटिस जारी किए गए हैं।
इसके अलावा जनपद पंचायत चितरंगी के उपयंत्री,अम्बिका मिश्रा, ओम प्रकाश सिरोठिया, तोषण सिंह, रवि प्रकाश सिंह, संजय सिंह, रजनीश जायसवाल, संजय ताम्रकार, मुकेश पटेल और मनोज वर्मा को भी कारण बताओ सूचना पत्र भेजा गया है।
सीईओ ने सभी अधिकारियों से तय समय में जवाब मांगा है। जवाब संतोषजनक न मिलने पर आगे की कार्रवाई की संभावना जताई गई है।










