मध्यप्रदेश । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। धार जिले के भैंसोला गांव में देश का पहला और सबसे बड़ा पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क बन रहा है। उन्होंने कहा कि यह पार्क प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देगा और लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धार जिले में देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया। यह पार्क 3 लाख से अधिक रोजगार देगा और मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया। साथ ही कई योजनाओं और अभियानों की शुरुआत की। इनमें “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार महाअभियान”, “राष्ट्रीय पोषण माह”, “आदि सेवा पर्व” और “सुमन सखी चैटवॉट” प्रमुख रहे।
उन्होंने बताया कि “प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना” के तहत 15 लाख से ज्यादा महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की सहायता राशि सीधे खाते में भेजी गई। इसके अलावा राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया मिशन के तहत एक करोड़वां स्क्रीनिंग कार्ड भी वितरित किया गया।
3 लाख रोजगार और बड़ा निवेश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धार का यह पार्क प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखेगा। यहां 80 प्रतिशत जमीन निवेशक कंपनियों को आवंटित हो चुकी है। पार्क बनने से 3 लाख से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे। किसान और बुनकर दोनों को लाभ मिलेगा। मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक आसान होगी, जिससे उत्पाद सस्ते बनेंगे।
स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर जोर
प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि “गर्व से कहो – ये स्वदेशी है” बोर्ड हर दुकान पर लगना चाहिए। यही पैसा देश की अर्थव्यवस्था और गरीब कल्याण योजनाओं में काम आता है।
नारी शक्ति और स्वास्थ्य पर ध्यान
मोदी ने कहा कि “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान से देशभर में 1 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। इन शिविरों में बीपी, शुगर और कैंसर जैसी जांचें मुफ्त होंगी। उन्होंने कहा कि मां और बहनें परिवार का आधार हैं, इसलिए उनका स्वास्थ्य सर्वोपरि है।
कपड़ा उद्योग को मिलेगा नया आधार
प्रधानमंत्री ने कहा कि महेश्वरी साड़ी मध्यप्रदेश की पहचान रही है। अब पीएम मित्र पार्क से “फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन से फॉरेन” का विजन साकार होगा। इससे भारत विश्व का टेक्सटाइल हब बनेगा।
गरीब और महिलाओं के लिए योजनाएं
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गरीब और महिलाओं के जीवन को बदलने के लिए समर्पित है। “मुद्रा योजना”, “लखपति दीदी अभियान”, “ड्रोन दीदी” और “स्व-सहायता समूह” के जरिए महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं।
राष्ट्र की प्रगति में सबकी भागीदारी जरूरी
प्रधानमंत्री ने कहा कि “विकसित भारत” हमारा संकल्प है। इसे पूरा करने में गरीब, किसान, नारी और युवा – ये चार स्तंभ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपील की कि हर नागरिक स्वदेशी अपनाकर और मेहनत से काम करके विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे।










