Madhuri Dixit in Blue Saree : बॉलीवुड की धक-धक गर्ल ब्लू साड़ी में लगती है बेहद गॉर्जियस, देखें उनका शानदार लुक

By: Shabana Parveen

On: Friday, June 14, 2024 3:25 PM

Madhuri Dixit in Blue Saree : बॉलीवुड की धक-धक गर्ल ब्लू साड़ी में लगती है बेहद गॉर्जियस, देखें उनका शानदार लुक
Google News
Follow Us

Madhuri Dixit in Blue Saree : माधुरी दीक्षित 57 साल की हैं लेकिन इस उम्र में भी माधुरी बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं। हैरानी की बात तो यह है कि माधुरी ज्यादातर भारतीय पारंपरिक परिधान में ही नजर आती हैं, बावजूद इसके इन दिनों हर जगह उनके ग्लैमरस लुक की चर्चा हो रही है।

खासकर माधुरी का साड़ी कलेक्शन देखकर किसी भी महिला को जलन महसूस होगी। तो आइए आज हम आपको माधुरी के वॉर्डरोब में मौजूद कुछ खास नीले रंग की साड़ियों के बारे में बताते हैं। उनका ये लुक देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

Madhuri Dixit Heavy Georgette Saree

Madhuri Dixit in blue saree : नीली साड़ी में बेहद कमाल लगती है माधुरी दीक्षित, देखें उनका ये शानदार लुक

माधुरी पिछले 2 दशकों से बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं और आज भी वह चुनिंदा फिल्में करती हैं। माधुरी जल्द ही फिल्म बकेट लिस्ट में नजर आने वाली हैं, लेकिन उनकी फिल्म की रिलीज से पहले देखिए ब्लू साड़ी में उनका आनंदित लुक।

Madhuri in Fancy blue saree

Madhuri Dixit in blue saree : नीली साड़ी में बेहद कमाल लगती है माधुरी दीक्षित, देखें उनका ये शानदार लुक

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अक्सर अपने कमाल के फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस एथनिक लुक में नजर आ रही हैं।

Madhuri in blue saree

Madhuri Dixit in blue saree : नीली साड़ी में बेहद कमाल लगती है माधुरी दीक्षित, देखें उनका ये शानदार लुक

इस खूबसूरत नीली सीक्विन साड़ी में माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऊनी साड़ी में पतले बॉर्डर का काम होता है। इस साड़ी के साथ माधुरी जी ने अपने बाल खुले रखे हैं और ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहनी है। उन्होंने कानों में झुमके, हाथों में कंगन और उंगली में अंगूठी पहनी हुई है। कुल मिलाकर उनका लुक कमाल का लग रहा है।

Madhuri Dixit in Sequins Design Saree

Madhuri Dixit in blue saree : नीली साड़ी में बेहद कमाल लगती है माधुरी दीक्षित, देखें उनका ये शानदार लुक

सेक्विन वर्क वाली इस साड़ी में माधुरी परी जैसी लग रही हैं। वह बिल्कुल नई नवेली दुल्हन की तरह लग रही हैं। माधुरी हमेशा अपने लुक से धमाल मचाती रहती हैं। वह हमेशा पारंपरिक परिधान में नजर आती हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment