Maang Tikka Design : अगर इस वेडिंग सीजन आपकी भी शादी होने वाली है तो आज का हमारा कलेक्शन आपके लिए बेहद खास होने वाला है। अगर अपने खास मौके के लिए मांग टीका खरीदना चाहती हैं और सोच रही हैं कि आजकल किस तरह का मांग टीका ट्रेंड में है, किस तरह का मांग टीका आपकी ड्रेस और आपके चेहरे पर अच्छा लगेगा, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। हम आपको इस लेख में नवीनतम मांग टीका डिजाईन दिखायेंगे।
Gold-Plated Bridal Maang Tikka

इस खूबसूरत स्टोन स्टड और पर्ल वर्क वाले मांगटिका को आप अपने ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ पहन सकती है। इस खूबसूरत डिजाईन वाले मांगटिका को आप शादी या पार्टी फंक्शन में ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ पहन सकती है। ये आपको आकर्षक लुक देगी। इसमें छोटे और बड़े मोती भी लगे हुए है।
Pink Kundan Beads Antique Gold Maang Tikka

इस खूबसूरत पिंक और सफ़ेद पर्ल वर्क वाले कुंदन स्टड मांगटिका को ऑनलाइन खरीद सकती है। इसमें पिंक और सफ़ेद पर्ल भी लगे हुए है। इसे आप अपने पार्टी वियर ऑउटफिट के साथ पहन सकती है। इस खूबसूरत मांगटिका को आप अपने एथनिक ड्रेस के साथ पहन सकती है।
Gold Plated Red & Green AD Studded Maang Tikka

इस शानदार ग्रीन और रेड कलर के गोल्ड प्लेटेड मांगटिका को आप ऑनलाइन खरीद सकती है। इसमें बड़े मोती भी लगे हुए है। इसमें फ्लोरल डिजाईन भी है। इसे आप ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ पहन सकती है।
ये भी पढे – Lehenga Choli Design : लहंगा चोली के मॉडर्न डिज़ाइन आपको देंगे क्लासी लूक










