Maang Tikka Design : अगर आप किसी खास मौके के लिए मांग टीका खरीदना चाहती हैं और सोच रही हैं कि आजकल किस तरह का मांग टीका ट्रेंड में है, किस तरह का मांग टीका आपकी ड्रेस और आपके चेहरे पर अच्छा लगेगा, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। हम आपको इस लेख में नवीनतम मांग टीका हेयरस्टाइल पैटर्न और तरीकों के बारे में बताएंगे।
Gold-Plated Kundan-Studded & Beaded Maang Tikka

इस खूबसूरत स्टोन स्टड और पर्ल वर्क वाले मांगटिका को आप अपने ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ पहन सकती है। इस शंद्र डिजाईन वाले मांगटिका को आप शादी या पार्टी फंक्शन में ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ पहन सकती है। ये आपको आकर्षक लुक देगी।
Blue & White Stone-Studded & Pearl Beaded Meenakari Maangtikka

इस खूबसूरत कमल के डिजाईन वाला कुंदन स्टड मांगटिका को ऑनलाइन खरीद सकती है। इसमें शानदार पर्ल भी लगे हुए है। इसे आप अपने पार्टी वियर ऑउटफिट के साथ पहन सकती है। इस खूबसूरत मांगटिका को आप अपने एथनिक ड्रेस के साथ पहन सकती है।
Gold-Plated Green & White Kundan-Studded & Beaded Maang Tikka

इस शानदार ग्रीन कलर के गोल्ड प्लेटेड मांगटिका को आप ऑनलाइन खरीद सकती है। इसमें छोटे और बड़े मोती भी लगे हुए है। इसमें फ्लोरल डिजाईन भी है। इसे आप ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ पहन सकती है।










