iphone की खूबियों के साथ Lava Agni 2S आ रहा है धूम मचाने !

By: गैजेट गुरु

On: Friday, March 22, 2024 9:15 PM

Lava Agni 2S
Google News
Follow Us

Lava Agni 2S : भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। लावा( Indian smartphone manufacturer Lava) स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही एक नया फोन लॉन्च करने वाली है। बीते साल लावा का अग्नि सीरीज (Lava Agni series) बाजार में खूब चर्चित हुआ।

लावा का आने वाला फोन Lava Agni 2S हो सकता है। लावा के इस आगामी फोन के बारे में कई लीक (Many leaks) सामने आ चुके हैं। अब इस स्मार्टफोन को गूगल प्ले स्टोर पर स्पॉट किया गया है, जिससे इसके लॉन्च की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। Google Play कंसोल पर देखे जाने के बाद यह पुष्टि हो गई है कि कंपनी अब इसके लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है।

मिडरेंज सेगमेंट को आकर्षित करेगा !

Lava Agni 2S को मॉडल नंबर LXX505 के साथ Google Play कंसोल पर देखा गया है। गौर करने वाली बात यह है की, इससे पहले लावा ब्लेज़ कर्व 5G को हाल ही में बाजार में लॉन्च किया गया था, इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर भी LXX505 था।

लीक्स की मानें तो Lava Agni 2S एस कंपनी के लावा ब्लेज़ कर्व 5जी का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। यह स्मार्टफोन ग्राहकों को जल्द ही बाजार में देखने को मिलेगा। लीक्स में सामने आई डीटेल्स से पता चलता है कि कंपनी लावा अग्नि 2एस को मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आ सकता है।

कैमरा सेटअप कैसा मिलेगा ?

  1. कंपनी Lava Agni 2S को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश कर सकती है जो 64MP+8MP+2MP के तीन कैमरा सेंसर प्रदान करता है।
  2. इसके साथ ही मनोरंजन और गेमिंग के लिए इसमें 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है।
  3. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।
  4. बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली हो सकती है।
शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment