Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 : नवरात्रि डांस पर परी ने तुलसी को किया शर्मिंदा
नवरात्रि के मौके पर शो में बड़ा ड्रामा हुआ। तुलसी ने सोचा था कि परिवार के साथ गरबा में यादगार पल बिताएगी। लेकिन परी की चाल ने पूरा माहौल बदल दिया।
नोइना ने परी को खास लहंगा गिफ्ट किया। उसी लहंगे को पहनकर परी गरबा पंडाल में आई। सभी की नज़रें उस पर टिक गईं। तुलसी को यह बात बहुत बुरी लगी। उसने इसे अपनी इज़्ज़त पर धक्का माना।
परी का यह कदम साफ दिखा रहा था कि वह तुलसी को नीचा दिखाना चाहती है। परिवार के कुछ लोग भी इस बात को समझ गए। वहीं, कुछ लोग उलझन में पड़ गए कि आखिर परी ने ऐसा क्यों किया।
इस घटना से शो की कहानी और रोमांचक हो गई है। दर्शक अब यह जानने को उत्सुक हैं कि तुलसी इस अपमान का क्या जवाब देगी। आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त टकराव देखने को मिल सकता है।










