Kurti Design : फ्रेश और स्टाइलिश लुक पाने के लिए फ्रंट कट कुर्ती पहने, देखे डिज़ाइन

By: Shabana Parveen

On: Monday, February 26, 2024 12:14 PM

Kurti Design : फ्रेश और स्टाइलिश लुक पाने के लिए फ्रंट कट कुर्ती पहने, देखे डिज़ाइन
Google News
Follow Us

Kurti Design : आप कुर्ती को स्टाइलिश बनाने के कितने तरीके जानते हैं? आपके पास अच्छा कपड़ा, अच्छी गर्दन का डिज़ाइन और यहाँ तक कि आस्तीन का डिज़ाइन भी अच्छा हो सकता है, लेकिन क्या होगा अगर आपकी कुर्ती में उन चीज़ों की कमी है जो एक स्टाइलिश कुर्ती बनाती हैं?

आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल आपने पहले कभी नहीं किया होगा। इस तरीके से आपको निश्चित तौर पर फ्रेश और स्टाइलिश लुक मिलेगा। आपको बस अपनी कुर्ती के फ्रंट कट में थोड़ा बदलाव करना है। इस तरह आप अपनी नई और पुरानी दोनों कुर्तियों में बदलाव कर सकती हैं।

फ्रंट लॉन्ग कट कुर्ती (Front Long Cut Kurti)

Kurti Design : फ्रेश और स्टाइलिश लुक पाने के लिए फ्रंट कट कुर्ती पहने, देखे डिज़ाइन

इस खूबसूरत कुर्ती का मुख्य आकर्षण इसका लॉन्ग कट डिज़ाइन है। दोनों तरफ एक धागे का लॉकेट काटा जाता है। जिससे बीच का बाकी हिस्सा लंबा दिखाई देता है. यह डिज़ाइन कॉटन, जॉर्जेट और शिफॉन तीनों फैब्रिक में किया जा सकता है।

ये भी पढे – Grey Kurti Design : समर सीजन में पहनने के लिए बेस्ट है ये ग्रे कुर्तियां, देखें डिजाइन

साइड एल कट कुर्ती (Side L Cut Kurti)

Kurti Design : फ्रेश और स्टाइलिश लुक पाने के लिए फ्रंट कट कुर्ती पहने, देखे डिज़ाइन

आप हाई नेक कुर्ती के साथ इस तरह का साइड एल कट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। खासतौर पर फ्लोरल प्रिंटेड कुर्तियों पर यह डिजाइन बहुत खूबसूरत लगेगा। इस कट की गहराई को आप अपनी सुविधा के अनुसार बढ़ा या घटा सकते हैं।

ये भी पढे – Mohabbat Ka Sharbat बनाने का आसान तरीका, देखे रेसिपी

इंवेर्टेड यू कट कुर्ती (Inverted U Cut Kurti)

Kurti Design : फ्रेश और स्टाइलिश लुक पाने के लिए फ्रंट कट कुर्ती पहने, देखे डिज़ाइन

अगर आप अपनी स्ट्रेट कट कुर्ती को तुरंत स्टाइलिश और डिजाइनर कुर्ती में बदलना चाहती हैं तो इन डिजाइन्स को अपना सकती हैं। इस कट को बनाने के लिए ज्यादा मेहनत या किसी अन्य सामग्री की आवश्यकता नहीं होती है।

https://urjanchaltiger.in/chandbali-design-these-latest-designs-of-chandbali-earrings-will-give-a-nawabi-and-royal-look/5753/

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment