Kurti Collection : कुर्ती पहनना है पसंद तो एक बार इन कलर कॉम्बिनेशन को जरूर ट्राई करे

By: Shabana Parveen

On: Friday, February 23, 2024 2:53 PM

Kurti Collection : कुर्ती पहनना है पसंद तो एक बार इन कलर कॉम्बिनेशन को जरूर ट्राई करे
Google News
Follow Us

Kurti Collection : भारतीय पहनावे में सलवार सूट का अपना एक अलग स्थान है। पहले सलवार सूट केवल पंजाब और उसके आसपास के इलाकों में ही पहना जाता था, लेकिन आजकल सलवार सूट भारत के साथ-साथ विदेशों में भी पहना जाता है। सलवार सूट को खास बनाने में कलर कॉम्बिनेशन की अहम भूमिका होती है। आपके सूट का अच्छा कलर कॉम्बिनेशन आपके सूट को बेहतर लुक देगा। अगर आप अपने सूट में बेहतरीन कलर कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो आपको सलवार सूट का यह कॉम्बिनेशन जरूर देखना चाहिए।

गहरे नीले रंग की कुर्ती (Dark Blue Kurti)

Kurti Collection : कुर्ती पहनना है पसंद तो एक बार इन कलर कॉम्बिनेशन को जरूर ट्राई करे
Kurti Collection

गहरे नीले रंग की इस खूबसूरत कुर्ती को सुनहरे पत्थरों से सजाया गया है। नीले रंग की कुर्ती का गला गोल है जो काफी आम है लेकिन इसमें गुलाबी और सुनहरे रंग का काम है जो इसे और शानदार बनाता है। इस कुर्ती में गोल्डन कलर की सलवार आपको वो लुक नहीं देगी जो क्वीन पिंक कलर कॉम्बिनेशन दे सकता है।

ये भी पढे – Gold Kada Design : चूड़ियों के शानदार डिजाइन जो आपके हर लुक के साथ मैच करेंगे, देखे डिज़ाइन

पीच कुर्ती (Peach Kurti)

Kurti Collection : कुर्ती पहनना है पसंद तो एक बार इन कलर कॉम्बिनेशन को जरूर ट्राई करे
Kurti Collection

आपने अपने पीच रंग के साथ सफेद और काले रंग का अधिक संयोजन देखा है, लेकिन पीच के साथ नीला रंग बहुत अच्छा लगता है। यह सलवार धोती पैटर्न में बनाई गई है जो काफी खूबसूरत है।

ये भी पढे- Chikankari Kurti : चिकनकारी कुर्ती के प्यारे और बेहतरीन डिज़ाइन आपको देंगे नवाबी लुक

ऑलिव ग्रीन कुर्ती (Olive Green Kurti)

Kurti Collection : कुर्ती पहनना है पसंद तो एक बार इन कलर कॉम्बिनेशन को जरूर ट्राई करे
Kurti Collection

ऑलिव ग्रीन कलर अक्सर हर स्किन शेड की महिलाओं पर अच्छा लगता है। इस ऑलिव कुर्ती को वी नेक शेप में डिजाइन किया गया है। इस कुर्ती को और भी खूबसूरत बनाने के लिए नीले रंग की सलवार का इस्तेमाल किया गया है। यह उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा जो अपने आउटफिट में नए कलर कॉम्बिनेशन पहनना चाहते हैं।

https://urjanchaltiger.in/lokayukta-arrested-deo-babu-red-handed-while-taking-bribe-of-rs-20-thousand/5524/

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment