Kurti Back Design : क्या आपको स्टाइलिश कुर्तियां पहनना पसंद है? क्या आप हमेशा अपने लिए नए पैटर्न की कुर्तियां बनवाती हैं? क्या आप गर्दन के नए डिज़ाइन आज़माना चाहती हैं? अगर आपने इन तीनों सवालों में से किसी का भी जवाब हां में दिया है तो हमारा यह लेख खास आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुर्तियों के बैक नेक डिजाइन दिखाएंगे।
Latkan Style Back Design For Kurti

यह खास कढ़ाई वाली कुर्तियों के लिए खास बैक नेक डिजाइन है। इसमें आप कुर्ती पर कढ़ाई का उपयोग करके सुंदर पैटर्न बना सकते हैं। लटकन के इस्तेमाल से इसकी खूबसूरती चार गुना बढ़ जाती है।
ये भी पढे – Jhumka Design : कानो की सुंदरता बढ़ा देंगे ये झुमको का शानदार कलेक्शन
Hot Pink Kurti Back Design

आप किसी भी फैब्रिक और किसी भी तरह की डिजाइन की कुर्ती में कट वर्क नेक डिजाइन बनवा सकती हैं। यदि आप छोटा बैक कट पसंद करते हैं तो आप इस पैटर्न की लंबाई कम कर सकते हैं।
Deep Cut Back Design For Kurti

हरे कुर्ते के साथ यह फ्लोरल वर्क बेहद खूबसूरत लगता है। फ्लोरल डिज़ाइन वाला यह कुर्ती सबसे अलग लगेगा जब आप इसे पहेनेंगी।










