Jolly LLB 3 Teaser: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जबरदस्त जुगलबंदी, देखे टीजर!

By: Shabana Parveen

On: Tuesday, August 12, 2025 5:46 PM

Google News
Follow Us

Jolly LLB 3 Teaser: अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आगामी फिल्म ‘Jolly LLB 3’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है। टीज़र की शुरुआत में दोनों जॉली आपस में लड़ते नज़र आते हैं। फिर कोर्ट में जमकर मारपीट होती है और कोर्ट के बाहर थप्पड़, लात-घूँसे चलते हैं।

कोर्ट में दोनों जॉली की जंग’ देखी जा सकती हैं 

बता दें कि ‘जॉली एलएलबी 3’ का जो टीज़र रिलीज़ हुआ है, उसकी शुरुआत जगदीश त्यागी उर्फ जॉली की एंट्री से होती है। मेरठ के रहने वाले अरशद वारसी वकील बनकर कोर्ट पहुँचते हैं। उसके बाद खिड़की से जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली आते हैं। वकील अक्षय कुमार हैं, जो कानपुर के रहने वाले हैं। कोर्ट में दोनों के बीच ऐसी लड़ाई देखने को मिलती है कि जज की भूमिका निभा रहे सौरभ शुक्ला उर्फ सुंदर लाल त्रिपाठी अपना सिर पकड़ लेते हैं।

1 मिनट 30 सेकंड के इस टीज़र में जॉली अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों जज को लेकर जमकर लड़ते नज़र आ रहे हैं। टीज़र में “ये जज तेरा मामा लगता है” जैसी कुछ पंचलाइनें सुनने में मज़ेदार हैं। दोनों जॉली कोर्टरूम में एक-दूसरे का कॉलर पकड़े हुए भी नज़र आ रहे हैं। सौरभ शुक्ला अपनी अदाकारी से टीज़र में चार चाँद लगा रहे हैं। उनका डायलॉग है – एक जॉली संभलता नहीं, दो-दो का क्या करूं? आ गए दो जॉली मेरी जिंदगी बर्बाद करने। लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है। ‘Jolly LLB 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

Jolly LLB 3 का देखे टीजर

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment