Jhumka Earrings : ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट हैं ये झुमका ईयररिंग्स, देखें डिजाइन

By: Shabana Parveen

On: Friday, March 8, 2024 12:10 PM

Jhumka Earrings : ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट हैं ये झुमका ईयररिंग्स, देखें डिजाइन
Google News
Follow Us

Jhumka Earrings : बाजार में महिलाओं के लिए इयररिंग्स के कई डिजाइन उपलब्ध हैं, उनमें से एक डिजाइन जो हमेशा दिल जीतता है वह है झुमका इयररिंग्स। झुमका इयररिंग्स बहुत आरामदायक और कूल होते हैं। इसे पहनने के बाद आपको ट्रेडिशनल लुक मिलता है। अगर आप भी कंपनी में अपने लिए झुमका ईयररिंग्स देखना चाहते हैं तो आपको हमारा ईयररिंग्स कलेक्शन जरूर देखना चाहिए। आज हम आपको पारंपरिक डिजाइन वाले झुमके इयररिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Pink handcrafted Earrings

Jhumka Earrings : ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट हैं ये झुमका ईयररिंग्स, देखें डिजाइन

यह गोल्ड प्लेटेड स्टोन स्टड शानदार डिजाइन झुमका ईयररिंग न सिर्फ आपके पारंपरिक परिधान के साथ खूबसूरत लगेगा बल्कि आपके वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी शानदार लुक देगा। इसे आप पार्टी में पहन सकती हैं। यह वजन में भी हल्का है।

 ये भी पढ़ें –   गर्मियों के मौसम में पहनने के लिए डिजाइनर और ट्रेंडी Women Tops Design

Rose Shadow Handmade Earrings

Jhumka Earrings : ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट हैं ये झुमका ईयररिंग्स, देखें डिजाइन

यह खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन वाला झुमका इयररिंग आपकी खूबसूरती बढ़ा देगा। नीचे छोटे-छोटे मोती लगे हैं। इसमें मोती भी लगे हुए हैं। आप इस खूबसूरत गोल्ड प्लेटेड झुमका इयररिंग को पहनकर खुद को आकर्षक लुक दे सकती हैं।

 ये भी पढ़ें – Women Palazzo Design : कुर्ती हो या टॉप, हर चीज़ के साथ आकर्षक लगेंगे तीन डिज़ाइनर प्लाज़ो, देखें डिज़ाइन

Sugar Crush Handmade Brass Earrings

Jhumka Earrings : ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट हैं ये झुमका ईयररिंग्स, देखें डिजाइन

इस खूबसूरत ब्लैक कलर के स्टोन वर्क वाले खूबूसरत झूमक इयररिंग को ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ पहन सकती है। इसमें खूबूसरत पर्ल भी लगे हुए है। इसे पहन कर आप खुद को आकर्षक लुक दे सकती है।

फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment