Janhvi Kapoor – Sidharth Malhotra का Gaurav Gupta के ब्राइडल शो “Quantum Entanglement” मे दिखा जलवा

By: Shabana Parveen

On: Wednesday, January 7, 2026 5:55 PM

Quantum Entanglement
Google News
Follow Us

भारतीय फैशन इंडस्ट्री में कुछ पल ऐसे होते हैं, जो सिर्फ़ ट्रेंड नहीं बनाते, बल्कि आने वाले वर्षों की दिशा तय करते हैं। ऐसा ही एक पल देखने को मिला जब Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra ने मशहूर डिज़ाइनर Gaurav Gupta के ब्राइडल कॉउचर शो Quantum Entanglement को क्लोज किया। यह सिर्फ़ एक शो नहीं था, बल्कि भारतीय ब्राइडल फैशन के बदलते आत्मविश्वास और ग्लोबल अपील का प्रतीक बन गया।

रैंप पर दिखा मॉडर्न रॉयल्टी का अंदाज़

Janhvi Kapoor रैंप पर एक ऐसी ब्राइडल सिलुएट में नज़र आईं, जिसमें परंपरा और फ्यूचरिज़्म का संतुलन साफ़ दिखा। स्ट्रक्चर्ड कॉर्सेट, ड्रामेटिक ड्रेप और सिग्नेचर मेटैलिक टोन ने उनके लुक को क्लासिक ब्राइडल से आगे ले जाकर आर्ट पीस बनादिया। यह वही डिज़ाइन भाषा है, जिसके लिए Gaurav Gupta को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचाना जाता है, जहां हर आउटफिट सिर्फ़ पहना नहीं जाता, बल्कि अनुभव किया जाता है।

Sidharth Malhotra ने शो में पावर और सादगी का संतुलन पेश किया। उनका कॉउचर आउटफिट पारंपरिक ग्रूमवेयर से अलग, मिनिमल लेकिन प्रभावशाली था। साफ़ कट्स, स्ट्रॉन्ग शोल्डर स्ट्रक्चर और न्यूट्रल पैलेट ने यह संदेश दिया कि आज का भारतीय ग्रूम आत्मविश्वासी है और प्रयोग से नहीं डरता।

Indian bridal fashion का अगला अध्याय

“Quantum Entanglement” यह साफ़ करता है कि भारतीय कॉउचर अब अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन हो रहा है, बिना अपनी जड़ों से कटे। यह कलेक्शन उन दुल्हनों और दूल्हों के लिए है, जो अपनी शादी को सिर्फ़ रस्म नहीं, बल्कि अपनी कहानी बनाना चाहते हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now