Janhvi Kapoor ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, कहा – मैं रोज़ बोलूंगी भारत माता की जय…

By: Shabana Parveen

On: Monday, August 18, 2025 3:29 PM

Google News
Follow Us

Janhvi Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर को आखिरकार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, जब मुंबई में एक दही हांडी कार्यक्रम में ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने का उनका एक वीडियो वायरल हुआ। शनिवार को जान्हवी मुंबई के घाटकोपर में एक जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने नारियल से मटकी फोड़ते हुए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

कई लोगों ने उनके नारे का मज़ाक उड़ाया और कहा कि शायद उन्होंने जन्माष्टमी को स्वतंत्रता दिवस समझ लिया है, क्योंकि यह नारा आमतौर पर राष्ट्रीय आयोजनों में सुना जाता है। अब जान्हवी ने इस वायरल क्लिप का असली संदर्भ साझा किया है और कहा है कि वीडियो को एडिट करके फैलाया गया है।

उन्होंने पूरा वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसमें साफ़ दिख रहा है कि भाजपा विधायक राम कदम ने पहले “बोलो भारत माता की जय” कहा, जिसके बाद जान्हवी ने नारे लगाए और मटकी फोड़े।

ट्रोल्स को जवाब देते हुए जान्हवी ने लिखा, “सिर्फ कॉन्टेक्स्ट के लिए पूरा वीडियो (lol)। उनके बोलने के बाद मैं नहीं बोलती तो भी प्रॉब्लम, और अगर बोल दूं तो वीडियो काटकर मीम बना देते हैं। वैसे सिर्फ जन्माष्टमी पर ही नहीं, मैं रोज़ बोलूंगी भारत माता की जय।”

 

View this post on Instagram

 

Shared post on

 

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment