भारत का ट्रेंड-लेड सस्टेनेबल फैशन ब्रांड VIRGIO ने खोले 5 नए स्टोर

By: Shabana Parveen

On: Thursday, November 27, 2025 7:41 PM

India's trend-led sustainable fashion brand VIRGIO opens 5 new stores
Google News
Follow Us

VIRGIO, भारत का नया ट्रेंड-लेड सस्टेनेबल फैशन ब्रांड, देश के प्रमुख शहरों में अपने 5 स्टोर खोलकर रिटेल विस्तार कर रहा है। जानिए इसके खास डिजाइन और सस्टेनेबिलिटी विज़न के बारे में।

भारत का उभरता हुआ ट्रेंड-लेड सस्टेनेबल फैशन ब्रांड, VIRGIO, अपने ऑफलाइन बिज़नेस को तेजी से बढ़ा रहा है। देश के कुछ सबसे व्यस्त और सांस्कृतिक रूप से जीवंत रिटेल कॉरिडोर में अब इसके 5 स्टोर खुले हैं। ये स्टोर सूरत, मलाड (मुंबई), नवी मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद में स्थित हैं। ये नए स्टोर ब्रांड की डिजिटल पहचान से ऑफलाइन रिटेल में कदम बढ़ाने की कहानी बयां करते हैं।

VIRGIO के को-फाउंडर अमर नागरम ने बताया, “हमने हमेशा माना है कि फ़ैशन ज़िम्मेदार और एक्सप्रेसिव दोनों हो सकता है। पाँच स्टोर तक पहुंचना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह हमारे कॉन्शस, इनक्लूसिव फैशन के विज़न की बढ़ती स्वीकार्यता दर्शाता है। हम नए शहरों में विस्तार के लिए उत्साहित हैं।”

हर स्टोर खास है। यह ब्रांड की विशिष्ट पहचान को दर्शाता है। ट्रेंड-फर्स्ट डिजाइन, सोच समझकर बनाई गई कैप्सूल एनर्जी, और ऐसा रिटेल जो किसी सांस्कृतिक अनुभव जैसा लगे, न कि बस एक खरीदारी। स्टोर में साफ लाइनें, आकर्षक लाइटिंग और आसान लेआउट होता है। डिज़ाइन लैंग्वेज में रनवे और इंटरनेट की ताजगी झलकती है।

India’s trend-led sustainable fashion brand VIRGIO opens 5 new stores

VIRGIO की मुख्य कलेक्शन 

  1. कोर कलेक्शन : रोजाना पहनने वाले कपड़े जो आरामदायक और स्टाइलिश हैं।
  2. मार्की ड्रॉप्स : ग्लोबल ट्रेंड्स और सांस्कृतिक सोच को दर्शाने वाले कैप्सूल कलेक्शन।
  3. साइज़-इन्क्लूसिव लाइन ‘बियॉन्ड द कर्व’: बड़े साइज़ के लिए फैशन की नई पेशकश।
  4. अमोडिरा : आर्टिसनल फ्रेगरेंस की प्रोडक्ट लाइन जो ब्रांड की संवेदनशील दुनिया को बढ़ाती है।

VIRGIO के स्टोर की लोकेशन

  • बेंगलुरु : M5 ECity मॉल, इलेक्ट्रॉनिक सिटी
  • नई मुंबई : G-32, इनऑर्बिट मॉल, वाशी
  • मलाड, मुंबई : FF-117A, इनफिनिटी मॉल, मलाड वेस्ट
  • सूरत : G-11, अवध कोंटिना, VIP रोड, वेसु
  • अहमदाबाद : शॉप नंबर 1, अभिनीत स्क्वायर, सिंधु भवन रोड

ब्रांड नई जगहों पर विस्तार कर रहा है और पूरे भारत में अपने सस्टेनेबिलिटी-फर्स्ट अप्रोच की पहुंच बढ़ा रहा है। VIRGIO एक ऐसी फैशन कम्युनिटी बनाना चाहता है जो सोच-समझकर, ज़िम्मेदार और भविष्य के लिए तैयार हो।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment