Indian Airlines : सर्दियों में एयरलाइंस चलाएगी ज्यादा फ्लाइट, जानिए वजह

By: News Desk

On: Tuesday, October 24, 2023 2:26 PM

Google News
Follow Us

Indian Airlines : उड़ानों की बढ़ती मांग को देखते हुए इंडियन एयरलाइंस सर्दियों के दौरान प्रति सप्ताह 23,732 उड़ानें संचालित करेगी। यह संख्या पिछले साल से आठ फीसदी ज्यादा है। एयरलाइन क्षेत्र के नियामक DGCA ने अनुसूचित एयरलाइनों के लिए सर्दियों के मौसम की उड़ान अनुसूची को मंजूरी दे दी है। शीतकालीन सत्र 29 अक्टूबर से 30 मार्च तक चलेगा। इस उड़ान कार्यक्रम में GO-First शामिल नहीं है, जो दिवालियापन समाधान कार्यवाही का सामना कर रहा है।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक हम आपको बता दें की गो फर्स्ट की उड़ानें 3 मई से बंद हैं। एयरलाइन वर्तमान में दिवालियापन की कार्यवाही का सामना कर रही है। DGCA ने कहा कि 2023 के शीतकालीन सत्र के दौरान हर हफ्ते 118 हवाईअड्डों से 23,732 उड़ानें उड़ान भरेंगी। पिछले साल शीतकालीन सत्र के दौरान 106 हवाई अड्डों से हर हफ्ते 21,941 उड़ानें संचालित की गईं थीं। जिससे इस वर्ष साप्ताहिक आधार पर उड़ानों में 8.16% की वृद्धि हुई।

यह भी बता दें की 2023 के ग्रीष्मकालीन सत्र में 110 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 22,907 उड़ानें थीं। शीतकालीन विमानन सत्र के दौरान इंडिगो अधिकतम 13,119 घरेलू उड़ानें संचालित करेगी। यह सालाना आधार पर 30.08 फीसदी ज्यादा है। एयर इंडिया 2,367 उड़ानें संचालित करेगी, जो साल-दर-साल 18.94 प्रतिशत की वृद्धि है।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment