सिंगरौली, 11 नवम्बर 2025।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव बैनल के मार्गदर्शन में सिंगरौली जिले में विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्य जारी है।यह पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर किया जा रहा है।
घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण
कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित और संग्रहित कर रहे हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्रक्रिया में किसी भी मतदाता से दस्तावेज नहीं लिए जा रहे, बल्कि बीएलओ द्वारा केवल गणना प्रपत्र भरवाया जा रहा है।
गणना प्रपत्र का पहला भाग पहले से आंशिक रूप से भरा हुआ होता है, जिसमें मतदाता का नाम, फोटो, EPIC नंबर, भाग और क्रम संख्या जैसी जानकारी शामिल रहती है।
ECI Net App से होगी ऑनलाइन एंट्री
बीएलओ मतदाताओं से प्राप्त जानकारी को ECI Net मोबाइल एप के माध्यम से अपलोड कर रहे हैं।पात्र मतदाताओं को जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 और सुधार या स्थानांतरण के लिए प्रपत्र-8 भरे जा रहे हैं।
इसके साथ ही मृत, स्थानांतरित और डुप्लीकेट मतदाताओं का चिन्हांकन भी किया जा रहा है ताकि मतदाता सूची को अद्यतन (Update) किया जा सके।
जिला प्रशासन की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे बीएलओ के साथ सहयोग करें और अपनी जानकारी सही-सही उपलब्ध कराएँ, ताकि आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए सटीक मतदाता सूची तैयार की जा सके।










