देव भूमी उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral video) हो रहा है, जिसने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है। वीडियो में उन्होंने बिहार की महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर लोग हैरान और आहत हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कुँवाली गांव का है। मंच से माइक हाथ में लेते ही गिरधारी लाल साहू ने कहा,
“शादी के लिए बिहार से 20–25 हजार में महिला मिल जाती है, चलो हमारे साथ, तुम्हारी शादी कराते हैं।”
सुनकर सिर पीट लोगे, मंत्री पति कह रहे है बिहार में महिलाएँ पैसों में मिलती है !!
उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू ने माइक हाथ में आते ही मंच से बिहार की महिलाओं की क़ीमत तय कर दी। सुनिए क्या कहा,,
“शादी के लिए बिहार से 20-25 हज़ार में महिला मिल जाती… pic.twitter.com/Hx40HofPXq— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) January 1, 2026
यह बयान न केवल महिलाओं की गरिमा पर हमला है, बल्कि पूरे बिहार और वहां की महिलाओं का अपमान भी माना जा रहा है।
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। यूज़र्स इस बयान को महिला विरोधी, अपमानजनक और असंवेदनशील बता रहे हैं। कई लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या सत्ता के संरक्षण में ऐसे बयान देना अब सामान्य हो गया है?
भाजपा नेतृत्व पर उठे सवाल
मामला सामने आने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में यह सवाल तेज हो गया है कि
“भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस पर कब संज्ञान लेगा?”
हालांकि खबर लिखे जाने तक न तो मंत्री रेखा आर्या की ओर से और न ही पार्टी नेतृत्व की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।










