बैतूल में मतदाताओं ने सांसद को लगाई फटकार, पूछा 5 साल तक कहां थे सांसद?

By: News Desk

On: Monday, April 15, 2024 2:19 PM

Lok Sabha Election 2024
Google News
Follow Us

Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल क्षेत्र में मतदाताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान सांसद दुर्गादास को जमकर फटकार लगाई। एक ग्रामीण ने माइक्रोफोन हाथ में ले लिया और सांसद को जमकर फटकार लगायी। ग्रामीण ने पूछा कि 5 साल तक कहां थे सांसद? यदि आप हमारा काम नहीं कर सकते, तो कम से कम हमसे आकर तो मिलते। हम बीजेपी को वोट नहीं देंगे, लेकिन हम कांग्रेस के साथ भी नहीं जाएंगे, लेकिन नोटा का बटन दबाएंगे।

वे 5 साल से कस्बे में माध्यमिक विद्यालय की मांग कर रहे हैं, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। सांसद दुर्गादास ने चुपचाप गाँव वालों की बात सुनी और अंत में माफी माँगकर चला गया। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। घटना बैतूल के  मुलताई विधानसभा क्षेत्र के महतपुर गांव की है।

ये भी पढ़े – BJP’s Election Manifesto : 2 साल के अंदर हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज : CM Mohan Yadav

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment