IAS-IPS Transfer MP : मध्य प्रदेश मे बड़ा फेरबदल, 5 आईएएस और 10 आईपीएस अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

By: News Desk

On: Tuesday, February 20, 2024 1:48 PM

IAS-IPS Transfer MP
Google News
Follow Us

IAS-IPS Transfer MP : मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सोमवार देर रात राज्य में 5 आईएएस और 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। गृह विभाग ने इनकी सूची प्रकाशित कर दी है। एसपी का तबादला कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में कर दिया गया है। श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है।

इन आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

2011 बैच के अधिकारी एवं श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है। फिलहाल श्योपुर कलेक्टर का प्रभार एडीएम डॉ. एके रोहतगी को सौंपा गया है। आईएएस संजय कुमार के अलावा आईएएस लोकेश कुमार जाटव, स्वातदर कुमार सिंह, अनुराग चौधरी और राजीव रंजन मीना का भी तबादला किया गया है।

चार जिलों में नये एसपी

अंकित जयसवाल को एसपी नीमच, निश्चल झारिया को एसपी बैतूल, मनीष खत्री को एसपी छिंदवाड़ा, पदम शुक्ला को एसपी झाबुआ पदस्थ किया गया है। अगम जैन को एसपी झाबुआ के पद से हटाए जाने के बाद अब उन्हें सेनानी 25वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल भोपाल के पद पर पदस्थ किया गया है। एमएस सिकरवार को आईजी रेवाड का कार्यभार सौंपा गया है। अरविंद सक्सैना को ग्वालियर जोन का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। के.पी. वेंकटेश्वर राव अब एडीजी नारकोटिक्स का पद संभालेंगे।

IAS Transfer List

IPS Transfer लिस्ट देखे

For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment