IAF Viral Video Fact Check : भारतीय पायलट शिवांगी सिंह से जुड़ा दावा फर्जी, PIB का खुलासा

By: News Desk

On: Tuesday, August 19, 2025 8:49 AM

IAF Viral Video Fact Check
Google News
Follow Us

IAF Viral Video Fact Check : सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय वायुसेना के एक वीडियो (IAF Viral Video) को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। इस वीडियो में दावा किया गया कि एयर चीफ मार्शल एपी सिंह (Air Chief Marshal AP Singh) युद्ध के दौरान लापता हुई भारतीय फाइटर पायलट शिवांगी सिंह (Pilot Shivangi Singh) के घर पहुंचे थे।

यह वीडियो खासतौर पर कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स (Pakistani Handles) से साझा किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य भारत के खिलाफ भ्रामक प्रचार (Disinformation) करना है।

हालांकि, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने तथ्य जांच (Fact Check) कर यह स्पष्ट कर दिया है कि यह वीडियो पूरी तरह से गलत संदर्भ (Misleading Context) में साझा किया जा रहा है। PIB ने बताया कि एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की मुलाकात से जुड़ी वीडियो को तोड़-मरोड़कर फर्जी दावों के साथ प्रसारित किया गया है।

सच्चाई यह है कि यह वीडियो एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का है, जब वे ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में शहीद हुए सार्जेंट सुरेंद्र कुमार के परिवार से मिलने गए थे।

शिवांगी सिंह IAF की एक सक्रिय अधिकारी हैं

पीआईबी ने साफ तौर पर कहा है कि शिवांगी सिंह भारतीय वायुसेना की एक सक्रिय अधिकारी हैं और वर्तमान में ऑपरेशनल ड्यूटी पर तैनात हैं। ऐसे में स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह के बारे में फैलाई जा रही अफवाह पूरी तरह से झूठी है।

सोशल मीडिया पर फैले भ्रामक खबरें से बचें

दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी भ्रामक खबरें (Fake News) और वीडियो चलाए जाते हैं, ताकि भारतीय सेना और जनता के बीच भ्रम पैदा किया जा सके। यही वजह है कि इस बार भी वायुसेना की महिला पायलट के बारे में झूठी बातें फैलाई जा रही हैं।

PIB ने लोगों से अपील की है कि किसी भी वीडियो या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी जांच करें और अफवाह फैलाने वालों के झांसे में न आएं।

For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment