IAF Viral Video Fact Check : सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय वायुसेना के एक वीडियो (IAF Viral Video) को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। इस वीडियो में दावा किया गया कि एयर चीफ मार्शल एपी सिंह (Air Chief Marshal AP Singh) युद्ध के दौरान लापता हुई भारतीय फाइटर पायलट शिवांगी सिंह (Pilot Shivangi Singh) के घर पहुंचे थे।
यह वीडियो खासतौर पर कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स (Pakistani Handles) से साझा किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य भारत के खिलाफ भ्रामक प्रचार (Disinformation) करना है।
Some social media handles are circulating a video falsely claiming that the Air Chief Marshal AP Singh visited the home of missing Indian pilot Shivangi Singh during the war.#PIBFactCheck
✅ The video is being shared with a false context by pro-Pakistan propagandists.
✅ In… pic.twitter.com/PESfbIibIE
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 18, 2025
हालांकि, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने तथ्य जांच (Fact Check) कर यह स्पष्ट कर दिया है कि यह वीडियो पूरी तरह से गलत संदर्भ (Misleading Context) में साझा किया जा रहा है। PIB ने बताया कि एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की मुलाकात से जुड़ी वीडियो को तोड़-मरोड़कर फर्जी दावों के साथ प्रसारित किया गया है।
सच्चाई यह है कि यह वीडियो एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का है, जब वे ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में शहीद हुए सार्जेंट सुरेंद्र कुमार के परिवार से मिलने गए थे।
Air Chief Marshal AP Singh along with Mrs Sarita Singh paid a visit to village Mehradasi in Jhunjhunu district, Rajasthan, hometown of late Sgt Surendra Kumar, who laid down his life in the line of duty during Op Sindoor. At his home, they met his mother Mrs Nanu Devi, wife Mrs… pic.twitter.com/i5tNtPeTaP
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 13, 2025
शिवांगी सिंह IAF की एक सक्रिय अधिकारी हैं
पीआईबी ने साफ तौर पर कहा है कि शिवांगी सिंह भारतीय वायुसेना की एक सक्रिय अधिकारी हैं और वर्तमान में ऑपरेशनल ड्यूटी पर तैनात हैं। ऐसे में स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह के बारे में फैलाई जा रही अफवाह पूरी तरह से झूठी है।
सोशल मीडिया पर फैले भ्रामक खबरें से बचें
दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी भ्रामक खबरें (Fake News) और वीडियो चलाए जाते हैं, ताकि भारतीय सेना और जनता के बीच भ्रम पैदा किया जा सके। यही वजह है कि इस बार भी वायुसेना की महिला पायलट के बारे में झूठी बातें फैलाई जा रही हैं।
PIB ने लोगों से अपील की है कि किसी भी वीडियो या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी जांच करें और अफवाह फैलाने वालों के झांसे में न आएं।