खुशखबरी! ग्वालियर में 500 करोड़ रुपये की लागत से बने एयर टर्मिनल का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

By: Shabana Parveen

On: Saturday, March 9, 2024 2:25 PM

खुशखबरी! ग्वालियर में 500 करोड़ रुपये की लागत से बने एयर टर्मिनल का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Google News
Follow Us

MP News : कल का दिन मध्य प्रदेश के लिए बड़ा दिन होगा। आपको बता दें कि कल यानी 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। यह हवाई अड्डा 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। यह हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय दिखता है। बताया जा रहा है कि जल्द ही यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने की योजना है। यह एयरपोर्ट 180 एकड़ में बनाया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा सीएम मोहन यादव, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे।

MP News :हेरिटेज लुक में बना है ग्वालियर एयरपोर्ट

इस एयरपोर्ट को हेरिटेज लुक के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें ग्वालियर की प्राचीन संस्कृति और इतिहास का पूरा हिस्सा भी शामिल होगा। हम आपको बता दें कि एयरपोर्ट प्रबंधन उद्घाटन की तैयारी में जुटा हुआ है, अनुमान है कि करीब 25 हजार लोग इसमें शामिल होंगे। इस एयरपोर्ट का निर्माण केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की देखरेख में किया गया है। इस एयरपोर्ट में इतिहास, संस्कृति और आधुनिकता का मिश्रण देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े – Holi 2024 : होली में इन रंगों से खेले होली, त्वचा को नहीं होगा कोई नुकसान

एयरपोर्ट से बड़े विमान से भरेंगे उड़ान

यह एयरपोर्ट काफी भव्य बन गया है। आपको बता दें कि इस एयरपोर्ट से बड़े विमान उड़ान भर सकते हैं। इस हवाई अड्डे पर हवाई पुल भी बनाए गए हैं। इस एयरब्रिज के जरिए यात्री सीधे विमान में चढ़ सकेंगे, फिलहाल ग्वालियर से दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद और अयोध्या के लिए उड़ानें जाती हैं। आपको बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले समय में ग्वालियर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित की जाएंगी।

ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment