गोवा के नॉर्थ अर्पोरा इलाके में शनिवार देर रात एक क्लब में भीषण आग लगने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना Baga Beach के पास स्थित मशहूर क्लब Birch by Romeo Lane में हुई, जहां आधी रात के बाद अचानक आग भड़क गई।
पुलिस के अनुसार आग करीब मिडनाइट के आसपास लगी, और इसकी वजह सिलेंडर ब्लास्ट मानी जा रही है। हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और देर रात तक बचाव और राहत कार्य चलता रहा।
मरने वालों में ज्यादातर क्लब के स्टाफ – पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में मारे गए अधिकांश लोग क्लब में कार्यरत कर्मचारी थे, क्योंकि आग सबसे अधिक ग्राउंड फ्लोर के किचन एरिया में केंद्रित थी।रेस्क्यू टीमों ने अधिकतर शव इसी क्षेत्र से बरामद किए।
दो शव सीढ़ियों पर भी मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि कुछ लोग बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन धुएं और आग के कारण फंस गए।
गोवा DGP का बयान
गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया
“अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। आग रात करीब 12 बजे लगी और अब कंट्रोल में है। किचन एरिया सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है। आग का स्रोत और वजह जांच में है। टीमें लगातार रेस्क्यू और इवैक्यूएशन में लगी हुई हैं।”
DGP सहित नॉर्थ गोवा के वरिष्ठ अधिकारी और कई पुलिस टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।
जांच जारी, इलाके में अफरा-तफरी
हादसे के तुरंत बाद इलाके में हड़कंप मच गया। Baga Beach पर्यटन का बड़ा हब है, इसलिए आग की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया है और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।
लोकल प्रशासन अलर्ट पर
सरकार ने जिला प्रशासन को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। गंभीर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।










