Footwear Funda : कौन सा फुटवियर किस ड्रेस के साथ पहनें ?

By: Shabana Parveen

On: Tuesday, August 12, 2025 1:45 PM

फुटवियर का फंडा : कौन सा फुटवियर किस ड्रेस के साथ पहनें ?
Google News
Follow Us

Footwear Funda : फैशन की दुनिया में कपड़ों की तरह फुटवियर भी आपकी पर्सनैलिटी की अहम पहचान बनाते हैं। अक्सर लोग कपड़े चुनने में जितनी मेहनत करते हैं, उतनी फुटवियर पर नहीं देते। लेकिन ध्यान रहे, जूते-चप्पल सिर्फ पैरों की सुरक्षा या आराम तक सीमित नही,they complete your look! सही फुटवियर ना सिर्फ आपको स्मार्ट लुक देते हैं, बल्कि फंक्शनल भी रहते हैं। अगर आप इस सोच में उलझे हैं कि किस ड्रेस के साथ कौन सा फुटवियर  लगेगा, तो यह गाइड आपके लिए है।

Footwear का महत्व और बुनियादी फंडा

Footwear का चुनाव आपकी स्टाइल, अवसर, कंफर्ट और कपड़ों के अनुसार करना चाहिए। आइए जानते हैं कुछ बुनियादी बातें:

  • अनुकूलता : कपड़े और फुटवियर का रंग, बनावट और फॉर्मल/कैज़ुअल स्टाइल आपस में मेल खाते हों।
  • कम्फर्ट : फैशन के साथ-साथ पैरों का आराम सबसे जरूरी है, वरना स्टाइल फीका पड़ जाता है।
  • ऑकेजन : ऑफिस, पार्टी, शादी, डेली वेयर, वॉकिंग, ट्रैवल, हर मौके के लिए फुटवियर अलग-अलग होते हैं।
  • सीज़न : मौसम बदलते ही फुटवियर बदल जाना चाहिए। गर्मियों, सर्दियों  या मानसून में अलग-अलग जूतों की डिमांड होती है।

1-इंडियन वियर

साड़ी 

कोल्हापुरी चप्पलें, मोजड़ी, ब्लॉक हील्स, स्टाइलिश वेज़ साड़ी के साथ बेस्ट लगेंगे। साड़ी पहनते वक्त लंबाई महत्वपूर्ण है; हील्स लें तो साड़ी जमीन न छूए, फ्लैट्स लें तो ग्रेसफुल ड्रेपिंग दिखे। सॉफ्ट कलर की साड़ी के साथ गोल्डन, सिल्वर या मैचिंग टोन की मोजड़ी चुनें।

सलवार-कुर्ता/अनारकली 

सलवार-कुर्ता या अनारकली के साथ पंजाबी जूती, पंप्स, किटन हील्स, बैलीज़ बेस्ट फुटवियर हैं। कुर्ता सिंपल है तो फुटवियर में थोड़ा ब्राइटनेस ट्राई करें। हैवी सूट पर न्यूट्रल फुटवियर पर जाएं।

लहंगा/शरारा 

लहंगा या शरारा के साथ इम्ब्रॉयडरी वाली जूती, एंकल स्ट्रैप हील्स, प्लेटफॉर्म हील्स परफेक्ट पेयरिंग्स हैं ।स्टाइलिश जूती या कंफर्टेबल स्ट्रैपी हील्स आपको एक्स्ट्रा ग्रेस देती हैं। किसी भी फंक्शन में लंबा समय खड़े रहना हो तो कम हील्स पर्फेक्ट हैं।

2-वेस्टर्न वियर

जींस/डेनिम्स 

स्नीकर्स, स्लिप-ऑन, एंकल बूट्स, लोफर्स, वाइट स्पोर्ट्स शूज़ जींस और डेनिम्स के साथ बेस्ट कॉम्बिनेशन हैं। रेगुलर जींस के साथ स्नीकर्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। फॉर्मल लुक के लिए लोफर्स, पार्टी के लिए हील्ड बूट्स।

ड्रेस/स्कर्ट 

ड्रेस और स्कर्ट के साथ स्ट्रैपी सैंडल्स, ब्लॉक हील्स, बैलीज़, प्लेटफॉर्म्स, मूला शूज़ परफेक्ट मैच हैं। छोटी ड्रेस पर शाइनी प्लेटफॉर्म्स या फंकी स्नीकर्स ट्राई करें। लॉन्ग स्कर्ट या गाऊन के साथ पॉइंटेड टो-शूज़ एलिगेंस लाते हैं।

ऑफिस फॉर्मल – 

क्लासिक पंप्स, ब्लैक या न्यूड बैलीज़, ऑक्सफोर्ड्स, किटन हील्स फॉर्मल ड्रेसिंग के लिए बेस्ट फुटवियर माने जाते हैं।फॉर्मल पहनावे के साथ फुटवियर हमेशा सिंपल, क्लीन और एक्स्ट्रा पॉलिश्ड होना चाहिए। शोर करने वाले या ज्यादा ब्राइट फुटवियर से बचें।

3. कैज़ुअल व डेली वियर

टी-शर्ट और ट्राउज़र/जॉगर्स 

फ्लेट सैंडल्स, स्लिप-ऑन शूज़, स्लाइड्स, स्पोर्ट्स शूज़ टी-शर्ट और ट्राउज़र या जॉगर्स के साथ पहनने के लिए बेस्ट हैं। डेली रनिंग या कॉलेज लुक्स में स्पोर्टी फुटवियर, कोज़ी स्लाइड्स या ट्रेंडी फ्लिप-फ्लॉप्स बेहिचक पहनें।

समर ड्रेसेस/प्लाजो 

ग्लैडिएटर सैंडल्स, तोफ्लेट्स, ओपन-टो स्लाइड्स समर ड्रेसेस के साथ काफ़ी कोज़ी लुक देते हैं। हल्की और चमकीली सैंडल्स समर लुक में फ्रेसनेस लाती हैं। बोल्ड कलर्स या मल्टीकलर स्ट्रैप्स आजकल बेहद ट्रेंड में हैं।

विंटर आउटफिट्स 

स्नीकर बूट्स, एंकल बूट्स, हाई बूट्स, मोकासिन्स विंटर आउटफिट्स के लिए बेस्ट फुटवियर हैं। सर्दी में कवर्ड फुटवियर चुने। लॉन्ग जैकेट्स-कोट्स के साथ हाई बूट्स आपको स्टाइलिश और वार्म दोनों महसूस कराएँगे।

4. स्पेशल ओकेजन एंड पार्टी वियर

  • हाई हील्स : सूट और गाउन के साथ फाइन हाई हील्स से लुक का ग्रेस बढ़ायें, पर कंफर्ट का ध्यान रखें।
  • पार्टी फ्लैट्स या सैंडल्स : पंप्स या स्ट्रैपी अनट्रेडिशनल हील्स कॉकटेल ड्रेसेस के साथ परफेक्ट बैठती हैं।
  • सैंडल्स विद जरी/एम्ब्रॉयडरी : इंडियन एथनिक वियर में इनका इस्तेमाल फेस्टिव सीजन या वेडिंग्स के दौरान करें।

कैसे चुनें परफेक्ट फुटवियर ?

  • रंगों का संतुलन रखें : ब्राइट आउटफिट पर न्यूट्रल/बेसिक फुटवियर या सॉफ्ट आउटफिट पर ब्राइट फुटवियर,यह विजुअल इक्विलिब्रियम लाता है।
  • पैरों की शेप देखें : पतले पैरों पर स्ट्रैपी फुटवियर, चौड़े पैरों पर क्लोज्ड शूज़ या ब्लॉक हील्स ज्यादा सूट करते हैं।
  • सीजनल फैब्रिक चुनें : मानसून में रबर या PVC, समर में कैनवास या सिंथेटिक, विंटर में लेदर/फॉक्स फर से बने जूते चुनें।
  • समझदारी से हील्स चुनें : अगर हील्स पहनने की आदत नहीं है, तो ब्लॉक हील्स या पैंसिल हील्स की जगह किटन हील्स या प्लेटफॉर्म्स लें।

फुटवियर आपकी पर्सनालिटी में एक बड़ा रोल प्ले करते हैं। क्या पहनना है ये तय करते वक्त फुटवियर को नजर अंदाज न करें। आपका जूता स्वयं में एक स्टेटमेंट है, चाहे ऑफिस, कॉलेज, पार्टी या शादी का मौका हो। कंफर्ट, स्टाइल और सिचुएशन के सही मेल से ही ‘परफेक्ट लुक’ बनता है। तो अगली बार अपनी ड्रेस के साथ फुटवियर चुनें, यह सोचकर कि “फुटवियर भी फैशन है”!

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment