मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शराब का कारोबार जोरों से चल रहा है, जिसका जीता-जागता उदहारण सिंगरौली में हो रहे दुर्घटना हैं। यहां अक्सर ज्यादा दुर्घटना नशे में धुत चालकों से होती है और इसका खामियाजा सामान्य नागरिक को भुगतना पड़ रहा है। जो भी नव युवा पीड़ी है वो इस नशे की आदत बने जा रहे है और दिन-प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा शिकार हो जा रहे हैं। आपको बता दें की ठीक उसी तरह से आज शराब के नशे में नव युवक ने तेज रफ़्तार बाइक से बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे शराबी तो मौके से अचित हो गया, लेकिन जिसको टक्कर मारा उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
https://urjanchaltiger.in/the-sons-of-singrauli-are-being-swallowed-by-death/106815/
वहीं घटना के कुछ ही समय में नशे में धुत युवक को होश आ गया। वहीं स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह देवसर से आदर्श कोल (शिक्षक) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैला के लिए निकले और बीच रास्ते चितरंगी मेन रोड कांशी मोड़ पर नशे में धुत बरवानी के कमलेश बसोर (25) ने बाइक से टक्कर मार दी। जिससे वो तो अचित (बेहोश) हो गया और स्कूल जा रहे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की युवक ने तेज रफ़्तार बाइक MP66 ZG1465 से टक्कर मारा की काफी दूर तक आवाज़ आई।










