रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिंगरौली वासियों को किया संबोधित, कहा एक देश, एक चुनाव

By: Shabana Parveen

On: Saturday, April 6, 2024 2:42 PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिंगरौली वासियों को किया संबोधित, कहा एक देश, एक चुनाव
Google News
Follow Us

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सिंगरौली जिले के बैढ़न स्थित रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद दोपहर 3 बजे सीधी जिले के स्वयंवर पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए प्रस्थान करेंगे। राजनाथ सिंह शाम 4 बजे सीधी के पूजा पार्क में आमसभा को संबोधित करेंगे।

बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिंगरौली में एक जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने मध्य प्रदेश में कई सभाओं को संबोधित किया है। मुझे याद है जब मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले थे तो कई राजनीतिक विश्लेषकों ने मान लिया था कि इस बार बीजेपी मध्य प्रदेश में सरकार नहीं बनाएगी। लेकिन जब भी मुझे एमपी के लोगों से मिलना होता था तो वे कहते थे कि बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी। आपने सचमुच चमत्कार कर दिखाया है।

बार-बार होने वाले चुनाव ख़त्म होने चाहिए

मैं मध्य प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी झोली भर दी। अब फिर लोकसभा चुनाव आ गये हैं। मेरा मानना ​​है कि बार-बार होने वाले चुनाव ख़त्म होने चाहिए। एक देश, एक चुनाव होना चाहिए। लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा, नगर पंचायत और नगर पालिका चुनाव एक साथ कराए जाएं।

देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित

रक्षा मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में ऐसे कई लोग थे जिनके पास जमीन तो थी लेकिन अधिकार नहीं था, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकार दिया है। मैं पूरे देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। अब भारत में आतंकवादी घटनाएं नहीं होतीं।

ये भी पढे – Blue Star के 1.5 Ton के इस मॉडल को 41% छूट पर खरीदने का सुनहरा मौका

ये भी पढे – Arvind Kejriwal को मिली राहत, गोवा कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज केस को किया रद्द

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment