Deepika Padukone की हरे रंग की बनारसी साड़ी में हरे रंग का महत्व क्या ? जानिए

By: Shabana Parveen

On: Sunday, September 8, 2024 9:25 AM

Deepika Padukone की हरे रंग की बनारसी साड़ी में हरे रंग का महत्व क्या ? जानिए
Google News
Follow Us

Deepika Padukone मां बनने वाली हैं। पति रणवीर सिंह के साथ अपने पहले बच्चे को जन्म देने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर बप्पा से आशीर्वाद लेने पहुंची। अभिनेत्री ने हरे रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी। हरे रंग की बनारसी साड़ी उन्हें उनकी स्टाइलिस्ट दोस्त अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने गिफ्ट की थी।

दीपिका पादुकोण थी वह ‘बनारस बैठक’ लेबल की है। banarasi_baithak इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि हरे रंग की बनारसी साड़ी, बनारस के सबसे बेहतरीन मास्टर शिल्पकारों में से एक द्वारा एक सदी पुरानी साड़ी के रंग और पैटर्न का उपयोग करके फिर से बनाया गया!

साड़ी का हरा रंग उर्वरता, विकास और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है।

उम्मीद है कि दीपिका (Deepika Padukone) मीडिया में एक शानदार मातृ उपस्थिति दर्ज कराती रहती है। उन्होंने हाल ही में सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर एक खूबसूरत प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी शेयर किया था। सभी तस्वीरों में अभिनेत्री खूबसूरत लग रही थीं और खुशी-खुशी मातृत्व का आनंद ले रही थीं।

दीपिका पादुकोण को शनिवार को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस जोड़े को अपने परिवार के साथ साउथ मुंबई के अस्पताल में देखा गया। ऐसा उम्मीद जताया जा रहा है की जल्द ही खुशखबरी आ सकता है।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment