Crew Box Office Collection Day 12 : क्रू ने 12वें दिन की कमाई ने सबको चौंका दिया !

Crew Box Office Collection Day 12 : फिल्म क्रू ने बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में सबको चौंका दिया है। सप्ताह के अंतिम दिन भी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), तब्बू और कृति सेनन की ये मूवी शानदार कमाई किया है।
क्रू ने 12वें दिन इतनी की कमाई ?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार क्रू की रिलीज के 12वें दिन मंगलवार को इस कॉमेडी मूवी ने करीब 1.70 करोड़ की कमाई कर किया है।
शेयर कीजिए
मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्टाइल को स्टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

September 30, 2025

August 19, 2025

June 5, 2024

May 31, 2024

May 6, 2024