Cotton Kurti Design : कॉटन कुर्तियां गर्मी के मौसम के लिए एक शानदार विकल्प हैं। क्लासी ऑफिस लुक के लिए न्यूट्रल शेड में प्रिंटेड पलाज़ो के साथ प्लेन कॉटन कुर्तियां पहनें या फिर गॉर्जियस ड्रेसी लुक के लिए गाउन स्टाइल कॉटन कुर्ती को वेज हील्स और नेट दुपट्टे के साथ पहनें ये आपके ऊपर है आप इसे किस तरह पहनती है। ये कॉटन कुर्तियां आपको बेहद शानदार लूक देता है। तो इस सीज़न में सिंपल लेकिन स्टाइलिश सूती कुर्तियां पहनें ताकि आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ आरामदायक भी रहें।
Navy Blue Cotton Kurti

नेवी ब्लू कलर की यह कॉटन कुर्ती समर सीज़न मे आप कॉलेज और ऑफिस पहनने के लिए उपयुक्त है। इसमे आपको असहज महसूस नहीं होगा।
White-Blue Cotton Kurti

इस तरह की कुर्ती को आप चाहे तो रोजाना पहनने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है, वैसे तो ये ड्रेस किसी पार्टी फंक्शन मे पहनकर जाने के लिए बेस्ट है। ये आपकी खूबसूरती मे चार चाँद लगा देगा।
Printed Cotton Kurti

आजकल लड़कियाँ प्लेन कुर्ती से ज्यादा प्रिंटेड कुरतियाँ पहनना पसंद करती है। क्योंकि प्रिंट मे उन्हे बहुत सारे विकल्प मिल जाते है। ये प्रिंटेड कुरतियाँ आजकल मार्केट मे खूब ट्रेंडिंग मे चल रही है।
ये भी पढे – Sharara Dress : शरारा ड्रेस को शादी या किसी समारोह में पहनें, मिलेगा एलिगेंट लुक










