मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत माड़ा क्षेत्र में रात से मुसला धार बारिश हुई, जिससे पूरा क्षेत्र उथल-पुथल हो गया है। जिससे प्रभावित होकर जनपद सदस्य रणधीर सिंह प्रशासन से राहत व बचाव कार्य के लिए गुहार लगा रहे हैं। आपको बता दे कि मुख्य सड़कों पर कीचड़, जलभराव और टूटी व्यवस्था के चलते आम नागरिकों से लेकर रोजमर्रा के आवागमन करने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ तक की गांव की गलियों में भी ऐसे हालात बने हैं कि वहाँ से निकलना किसी जंग से कम नहीं।
जिला प्रशासन से आस लगाये बैठी जनता
इतना सब होने के बावजूद भी जिला प्रशासन से जनता को राहत की आस है, लेकिन राहत अभी दूर दिखाई दे रही है। इन सबके बीच जनपद सदस्य रणधीर सिंह लगातार जनता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। वो सुबह से लेकर शाम तक वो क्षेत्र में मौजूद रहकर न सिर्फ समस्याएं देख रहे हैं, बल्कि संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क कर समाधान की मांग भी कर रहे हैं।










