मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऑन द स्पॉट लिया फैसला, पुलिस को दिये कार्रवाई के निर्देश

By: Rakesh Kumar Vishwakarma

On: Saturday, September 13, 2025 10:30 PM

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऑन द स्पॉट लिया फैसला, पुलिस को दिये कार्रवाई के निर्देश
Google News
Follow Us

रतलाम । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान देते हैं। भ्रमण के दौरान वे नागरिकों की शिकायतें सुनते हैं और तुरंत समाधान भी देते हैं।

रतलाम जिले के करिया गांव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागरिक की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये। पुलिस को धारा 420 के तहत जांच का आदेश।

हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. यादव रतलाम जिले की सैलाना तहसील के करिया गांव पहुंचे। यहां स्थानीय निवासी पूनमचंद बामनिया ने उनसे शिकायत की। उन्होंने बताया कि फायनेंस कम्पनी से वाहन खरीदने के दौरान उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। मुख्यमंत्री ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित लोगों पर धारा 420 के तहत कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने पूनमचंद को गले लगाकर आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया। उन्होंने संबंधित थाने से डायरी मंगाई। जाँच में लापरवाही सामने आने पर टीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस फैसले से ग्रामीणों में मुख्यमंत्री के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। जनता का मानना है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हैं और त्वरित निर्णय लेते हैं।

Rakesh Kumar Vishwakarma

राकेश कुमार विश्वकर्मा को मिडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीती और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment