रायगढ़, छत्तीसगढ़ : मेले में लगे झूलों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है। हाल ही में बलौदा बाजार में झूले का सेफ्टी बेल्ट टूटने की घटना के बाद अब रायगढ़ में भी ऐसा ही हादसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ के मीना बाजार मेले में एक झूले की मोटर अचानक खराब हो गई, जिसके कारण झूला हवा में ही अटक गया। उस समय कई लोग झूले पर सवार थे। अचानक झूला रुकने से लोगों में दहशत फैल गई और मेले का माहौल अफरा-तफरी भरा हो गया।
झूले पर बैठे लोगों की जान हलक में अटक गई और वे काफी देर तक ऊपर ही लटके रहे। मेला प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर सवारियों को सुरक्षित नीचे उतारा। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन मेले की व्यवस्थाओं पर सवाल जरूर उठने लगे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि झूलों की तकनीकी जाँच और सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान देने की जरूरत है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।










