SBI Credit Card के नियमों में बदलाव, 1 सितंबर से नहीं मिलेंगे Reward Points

By: News Desk

On: Thursday, August 21, 2025 2:24 PM

Google News
Follow Us

SBI Card ने अपने Credit Card Rewards प्रोग्राम में बड़ा बदलाव किया है। नए नियम 1 सितंबर, 2025 से लागू होंगे। नए नियमों के अनुसार, कुछ SBI Credit Card धारक Digital Gaming प्लेटफॉर्म पर खर्च करने या सरकारी लेनदेन करने पर Reward Points नहीं कमा पाएँगे। यह बदलाव खास तौर पर उन लोगों पर असर डालेगा जो अक्सर अपने SBI Credit Card का इस्तेमाल Online gaming या सरकारी पोर्टल पर भुगतान करने के लिए करते हैं।

कौन से ग्राहक होंगे प्रभावित? (Which customers will be affected?)

SBI Card की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 1 सितंबर, 2025 से लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड (Lifestyle Home Centre SBI Card), लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सेलेक्ट (Lifestyle Home Centre SBI Card Select) और लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम (Lifestyle Home Centre SBI Card Prime) Digital Gaming और सरकारी लेनदेन पर Reward Points नहीं कमा पाएँगे। यानी, अगर आप इन Cards से ऑनलाइन गेमिंग क्रेडिट (Online gaming credits) खरीदते हैं या सरकारी पोर्टल्स पर कोई भुगतान करते हैं, तो अब बदले में कोई Reward Points नहीं मिलेंगे।

दिसंबर 2024 में भी हुए थे बदलाव

यह पहली बार नहीं है जब SBI Card ने Reward Points से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इससे पहले दिसंबर 2024 में भी कुछ Cards पर Digital Gaming प्लेटफॉर्म पर खर्च करने पर Reward Points मिलना बंद कर दिए गए थे। इसका मतलब है कि SBI समय-समय पर अपने Rewards प्रोग्राम को अपडेट करता रहता है, ताकि कार्ड्स का इस्तेमाल ज़्यादा न्यायसंगत तरीके से किया जा सके।

HDFC बैंक ने भी बदले नियम

सिर्फ SBI Cards ही नहीं, दूसरे बड़े बैंकों ने भी इसी तरह के बदलाव किए हैं। जून 2025 में, HDFC Bank ने भी घोषणा की थी कि 1 जुलाई, 2025 से कौशल-आधारित Online gaming पर होने वाले लेन-देन पर कोई Reward Points नहीं दिए जाएँगे। यानी, Credit Card कंपनियाँ धीरे-धीरे उन श्रेणियों में Points देने से दूर हो रही हैं जहाँ खर्च को वे टिकाऊ या प्रोत्साहन देने वाला नहीं मानतीं।

Reward Points के बारे में ज़रूरी जानकारी

एसबीआई कार्डधारकों (SBI card holders) के मन में यह भी सवाल होता है कि Reward Points का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है और क्या इसके लिए कोई शुल्क लगता है? SBI Card नियमों के अनुसार, Rewards Redemption पर टैक्स के साथ 99 रुपये का शुल्क देय होता है। यह शुल्क उत्पाद की डिलीवरी और प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में लिया जाता है।

रिवॉर्ड पॉइंट रिडेम्पशन (Reward Point Redemption) के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की ज़रूरत नहीं है। ग्राहक अपने मौजूदा यूज़रनेम और पासवर्ड से लॉग इन करके पॉइंट्स रिडीम (Redeem Points) कर सकते हैं। हालाँकि, रिवॉर्ड के साथ खरीदे गए उत्पाद केवल कार्डधारक के पंजीकृत पते पर ही भेजे जाते हैं।

For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment