Celebrity Saree Looks : शादी या पार्टी फंक्शन में दिखना है ग्लैमरस तो ट्राई करें ये अट्रैक्टिव सेलिब्रिटी साड़ी लुक

By: Shabana Parveen

On: Monday, May 27, 2024 4:11 PM

Celebrity Saree Looks : शादी या पार्टी फंक्शन में दिखना है ग्लैमरस तो ट्राई करें ये अट्रैक्टिव सेलिब्रिटी साड़ी लुक
Google News
Follow Us

Celebrity Saree Looks : साड़ी आज भी फैशन में है। ऐसा करने के लिए, हम नवीनतम फैशन के साथ-साथ मशहूर हस्तियों के सुरुचिपूर्ण लुक को फिर से बनाते हैं। बदलते समय में आपको बाजार में हर दिन नई-नई साड़ियों के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।

साड़ी अक्सर किसी खास मौके पर पहनी जाती है। ऐसे में एक के बाद एक त्योहारों की शुरुआत होगी। इसलिए आज हम आपको सेलिब्रिटी स्टाइल साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप आने वाले किसी भी त्योहार में पहन सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

Anushka Sharma in Embroidered Sea Green Net Saree

Celebrity Saree Looks : शादी या पार्टी फंक्शन में दिखना है ग्लैमरस तो ट्राई करें ये अट्रैक्टिव सेलिब्रिटी साड़ी लुक

इस खूबसूरत नेट सी ग्रीन कढ़ाई वाली साड़ी में अनुष्का शर्मा बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस लग रही हैं। यह साड़ी एक पार्टी वियर साड़ी है जिसे शादी या पार्टी फंक्शन में पहना जा सकता है। इस साड़ी के साथ अनुष्का ने वी नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है। जो इसे शानदार लुक दे रहा है।

Shraddha Arya in Red Saree

Celebrity Saree Looks : शादी या पार्टी फंक्शन में दिखना है ग्लैमरस तो ट्राई करें ये अट्रैक्टिव सेलिब्रिटी साड़ी लुक

श्रद्धा आर्या का ये लुक बहुत ही कमल का लग रहा है। रेड साड़ी में श्रद्धा आर्या बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रही हैं। अगर आपकी नई शादी हुई है तो आप भी श्रद्धा की तरह लुक क्रीएट कर सकती हैं।

Madhuri Dixit Black Saree

Celebrity Saree Looks : शादी या पार्टी फंक्शन में दिखना है ग्लैमरस तो ट्राई करें ये अट्रैक्टिव सेलिब्रिटी साड़ी लुक

काली साड़ी में माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत और अलौकिक लग रही हैं। ये साड़ी उन्होंने डांस दीवाने के सीजन 3 में पहनी थी। फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आया। आप भी उनके जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं और खुद को आकर्षक लुक दे सकती हैं। ऐसे डिजाइन वाली साड़ियां आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगी।

Ankita Lokhande in Green Saree

Celebrity Saree Looks : शादी या पार्टी फंक्शन में दिखना है ग्लैमरस तो ट्राई करें ये अट्रैक्टिव सेलिब्रिटी साड़ी लुक

इस हरे रंग की डिजाइनर साड़ी में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ग्रीन ब्लाउज पहना है जो इस साड़ी को और भी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक दे रहा है।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment