आईटीआई सिंगरौली ( ITI Singrauli ) में कैंपस प्लेसमेंट, 45 छात्र चयनित

By: News Desk

On: Sunday, September 21, 2025 8:04 AM

Campus placement at ITI Singrauli, 45 students selected
Google News
Follow Us

शासकीय आईटीआई सिंगरौली ( (ITI Singrauli) में 20 सितम्बर 2025 को विजन इंडिया द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। हिंडालको इंडस्ट्रीज के लिए 45 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया।

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 45 छात्र चयनित

सिंगरौली, 20 सितम्बर 2025। शासकीय आईटीआई सिंगरौली में शनिवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह ड्राइव विजन इंडिया के सहयोग से हुई। हिंडालको इंडस्ट्रीज रेणुकोट के लिए इस प्रक्रिया में कई विद्यार्थी शामिल हुए।

आईटीआई प्राचार्य ने बताया कि इस ड्राइव का नेतृत्व विजन इंडिया के मानव संसाधन प्रबंधक निर्भय कुमार ने किया। कुल 85 अभ्यर्थी इसमें सम्मिलित हुए। पहले चरण में विजन इंडिया द्वारा 55 उम्मीदवारों का प्राथमिक चयन किया गया।

इसके बाद लिखित परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया हुई। अंतिम परिणाम में 45 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सभी चयनित छात्रों को मौके पर ही लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) प्रदान किया गया।

संस्थान प्रबंधन ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों को रोजगार के अवसर मिलते हैं। इससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ते हैं।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment