Bridal Jewellery Set Collection : शादी मे दुल्हनों के पहनने के लिए बेस्ट है ये ज्वेलरी डिजाइन

By: Shabana Parveen

On: Thursday, September 19, 2024 2:02 PM

Bridal Jewellery Set Collection : शादी मे दुल्हनों के पहनने के लिए बेस्ट है ये ज्वेलरी डिजाइनBridal Jewellery Set Collection : शादी मे दुल्हनों के पहनने के लिए बेस्ट है ये ज्वेलरी डिजाइनBridal Jewellery Set Collection : शादी मे दुल्हनों के पहनने के लिए बेस्ट है ये ज्वेलरी डिजाइन
Google News
Follow Us

Bridal Jewellery Set Collection : शादी करना किसी भी महिला के लिए सबसे सुखद एहसास होता है। अगर आप जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं, तो इस समय आप खूबसूरत ज्वेलरी डिजाइन की तलाश में होंगी, जो आपकी शादी की पोशाक के साथ बिल्कुल मेल खाएं। आभूषण खरीदना अपने आप में एक चुनौती है क्योंकि दुल्हन के रूप में महिलाएं सबसे अच्छी दिखना चाहती हैं और इसके लिए वे अनोखे डिजाइन चाहती हैं।

आजकल मैचिंग ज्वेलरी का चलन बढ़ता जा रहा है। महिला हो या दुल्हन, हर कोई खास मौकों पर पारंपरिक परिधानों के साथ-साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी पहनती है। अगर आप भी अपनी शादी में हैवी ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो यह ऑफर सिर्फ आपके लिए है।

गोल्डन भारी दुल्हन का हार सेट (Golden Brass Heavy Bridal Necklace Set)

Bridal Jewellery Set Collection : शादी मे दुल्हनों के पहनने के लिए बेस्ट है ये ज्वेलरी डिजाइन

अगर आप अपनी शादी में खुद को रानी जैसा रॉयल लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का लेयर्ड नेकलेस पहन सकती हैं। इससे आपकी पूरी गर्दन भरी हुई दिखेगी. इस लेयर्ड नेकलेस में नीचे मोती भी हैं। इससे इसे भव्य और शाही लुक मिलेगा। इस नेकलेस सेट में आपको झुमका, मांगटीका और नथ भी मिलेगी। आप इसे किसी खास को गिफ्ट भी कर सकते हैं.

पारंपरिक दुल्हन आभूषण सेट (Traditional Bridal Jewellery Set)

Bridal Jewellery Set Collection : शादी मे दुल्हनों के पहनने के लिए बेस्ट है ये ज्वेलरी डिजाइन

महिलाओं के लिए यह पारंपरिक दुल्हन आभूषण सेट बॉलीवुड शैली की सोने की बालियां और झूमर टीका के साथ आता है। इसमें आप स्टोन और मोतियों का काम देख सकते हैं। इसका लुक बेहद शानदार है. इसके इस्तेमाल के बाद आपकी खूबसूरती निखर जाएगी। यह इतना आकर्षक है कि आप इसे हर रंग के लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

हरे मोतियों से जड़ी कुन्दन दुल्हन के आभूषण सेट (Green Beads Studded Kundan Bridal Jewellery Set)

Bridal Jewellery Set Collection : शादी मे दुल्हनों के पहनने के लिए बेस्ट है ये ज्वेलरी डिजाइन

अगर आपको हैवी ज्वेलरी का लुक पसंद है तो आप अपनी शादी के लहंगे के साथ जड़ाऊ ज्वेलरी पहन सकती हैं। पारंपरिक रूप से पहने जाने वाले इस आभूषण को कुंदन, मोती और माणिक जैसे पत्थरों से सजाया गया है। इस गोल्ड प्लेटेड ग्रीन पर्ल ब्राइडल ज्वेलरी सेट को आप अपनी शादी में पहनकर खास लुक पा सकती हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment