Blouse Design : सिम्पल साड़ी को मॉडर्न लूक देंगे ये पैच वर्क ब्लाउज, देखे डिज़ाइन

By: Shabana Parveen

On: Thursday, February 22, 2024 6:34 PM

Blouse Design : सिम्पल साड़ी को मॉडर्न लूक देंगे ये पैच वर्क ब्लाउज, देखे डिज़ाइन
Google News
Follow Us

Blouse Design : साड़ी को आकर्षक बनाने में ब्लाउज सबसे बड़ी भूमिका निभाता है। अगर साड़ी सिंपल है तो आप ब्लाउज को डिजाइनर बनाकर साड़ी को आकर्षक बना सकती हैं। अगर आप सादे कपड़े से कला करना चाहते हैं तो पैच वर्क एक अच्छा विकल्प है। इसे आप सिर्फ ब्लाउज के सामने ही नहीं बल्कि पीछे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपके लिए नए 03 डिजाइन के पैच वर्क ब्लाउज लेकर आए हैं जो काफी खूबसूरत हैं।

लीफ शेप बैक ब्लाउज़ डिजाइन (Leaf Shape Back Design)

Blouse Design : सिम्पल साड़ी को मॉडर्न लूक देंगे ये पैच वर्क ब्लाउज, देखे डिज़ाइन
Blouse Design

प्लेन साड़ी को आकर्षक बनाने के लिए यहां लीफ शेप बैक डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। हरे रंग के इस ब्लाउज के गले में बैंगनी रंग का बॉर्डर है। अगर आप ब्लाउज में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो यह डिजाइन बना सकती हैं।

ये भी पढे-Gold Kada Design : चूड़ियों के शानदार डिजाइन जो आपके हर लुक के साथ मैच करेंगे, देखे डिज़ाइन

पैच वर्क ब्लाउज (Patch Work Blouse Design)

Blouse Design : सिम्पल साड़ी को मॉडर्न लूक देंगे ये पैच वर्क ब्लाउज, देखे डिज़ाइन
Blouse Design

आपने कई कलर कॉम्बिनेशन देखे होंगे लेकिन गुलाबी और पीले रंग की बात ही कुछ अलग है। यह बनारसी पैच वर्क ब्लाउज बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। ब्लाउज के निचले हिस्से में लंबी प्लीट्स और पीले बटन हैं। इसे आप प्लेन और हैवी दोनों तरह की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।

ये भी पढे –जरूरी खबर! इस बार 10 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खाते में 10वीं किस्त का पैसा, देखे अपडेट

पीकॉक पैच वर्क ब्लाउज (Peacock Patch Work Blouse)

Blouse Design : सिम्पल साड़ी को मॉडर्न लूक देंगे ये पैच वर्क ब्लाउज, देखे डिज़ाइन
Blouse Design

आपने ब्लाउज़ पर कई तरह के पैच वर्क देखे होंगे लेकिन इससे ज़्यादा खूबसूरत चीज़ कभी नहीं देखी होगी। गोल्डन ब्लाउज में मोर पैच वर्क है जो बेहद खूबसूरत है। यह ब्लाउज आपकी प्लेन साड़ी को बेहद आकर्षक और डिजाइनर लुक देगा।

https://urjanchaltiger.in/authentic-recipe-for-making-chicken-dum-biryani/5204/

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment