Blouse Design : ब्राइडल की खूबसूरती मे चार चाँद लगा देंगे ये लेटेस्ट और बेहतरीन ब्लाउज़, देखे डिज़ाइन

By: Shabana Parveen

On: Tuesday, February 27, 2024 9:51 AM

Blouse Design : ब्राइडल की खूबसूरती मे चार चाँद लगा देंगे ये लेटेस्ट और बेहतरीन ब्लाउज़, देखे डिज़ाइन
Google News
Follow Us

Bridal Blouse Design : दुल्हन का लहंगा हो या साड़ी, आपको इसके साथ जाने के लिए निश्चित रूप से एक सुंदर ब्लाउज डिजाइन की आवश्यकता होती है। और यह बहुत जरूरी है कि ब्राइडल ब्लाउज़ का डिज़ाइन न केवल सामने से बल्कि पीछे से भी सुंदर हो। आपके ब्राइडल दुपट्टे की वजह से आपके ब्लाउज का फ्रंट डिजाइन भले ही न दिखे लेकिन आपके बैक का डिजाइन जरूर नजर आता है। आज हम आपको बताते है लेटेस्ट और बेहतरीन ब्लाउज़ बैक के न्यू डिज़ाइन के बारे मे-

पारदर्शी बैक ब्लाउज डिजाइन (Transparent Back Blouse Design)

Bridal Blouse Design : दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा ब्लाउज़ के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स

पारदर्शी कपड़े से बने इस ब्लाउज को बोल्ड लुक पसंद करने वाली दुल्हनें सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। इस डिजाइन को आप अपने ब्लाउज के कलर के हिसाब से नेट की मदद से आसानी से बना सकती हैं।

ये भी पढे – Pendant Design : सोने के लॉकेट के बेहतरीन डिजाइन आपके मंगलसूत्र को ट्रेंडी लूक देगा, देखे डिज़ाइन

गुलाबी डिजाइनर ब्लाउज (Pink Designer Blouse Design)

Bridal Blouse Design : दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा ब्लाउज़ के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स

गुलाबी रंग के इस खूबसूरत ब्लाउज का मुख्य आकर्षण इसकी लटकन डिजाइन है। इसका रियर कट भी क्राफ्ट्समैनशिप के हिसाब से किया गया है। अगर आप बहुत गहरी गर्दन नहीं पहनना चाहती हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा डिज़ाइन हो सकता है।

ये भी पढे – Grey Kurti Design : समर सीजन में पहनने के लिए बेस्ट है ये ग्रे कुर्तियां, देखें डिजाइन

आइवरी लेस वर्क बैक ब्लाउज़ (Ivory Zari Work Back Blouse Design)

Bridal Blouse Design : दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा ब्लाउज़ के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स

अगर आप उन दुल्हनों में से एक हैं जो अपने बड़े दिन के लिए हल्के रंग के ब्लाउज का चुनाव करती हैं, तो यह डिज़ाइन आपके लिए एकदम सही है। इस डिजाइन को आप सिल्क और जॉर्जेट फैब्रिक से बना सकती हैं।

ये भी पढे – Chandbali Design : नवाबी और रॉयल लुक देंगे ये चाँदबाली इयररिंग्स के लेटेस्ट डिज़ाइन

डोरी वर्क बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Dori Work Back Blouse Design)

Bridal Blouse Design : दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा ब्लाउज़ के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स

यदि आपके ब्राइडल ब्लाउज़ पर मोती का काम और शिल्प कौशल सबसे अच्छा किया गया है, तो आपको ब्लाउज़ में अधिक डिज़ाइन जोड़े बिना एक साधारण यू नेक बनाना चाहिए। इस यू नेक को खास बनाने के लिए डोरी का इस्तेमाल करें।

https://urjanchaltiger.in/kurti-design-wear-front-cut-kurti-to-get-a-fresh-and-stylish-look/5812/

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment