बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले ने 4 युवकों को रौंदा, 2 की मौत 2 घायल

By: News Desk

On: Wednesday, May 29, 2024 1:14 PM

बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले ने 4 लोगों को रौंदा, 2 की मौत 2 घायल
Google News
Follow Us

Karnailganj Road Accident : गोंडा के कर्नलगंज में भारतीय जनता पार्टी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने चार युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में करण भूषण के काफिले में शामिल अनियंत्रित पुलिस एस्कॉर्ट वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिया। कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र बैकुंठ डिग्री कालेज के पास हुआ। हादसा इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की तत्काल मौत हो गई। दो अन्य राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे के बाद काफिला आगे बढ़ता रहा

बताया जाता है कि हादसे के बाद करण भूषण सिंह मौके पर नहीं रुके और उनका काफिला आगे बढ़ गया, लेकिन पुलिस ने वैन रोक दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग खुल गए। हादसे में दो युवकों की मौत से लोग आक्रोशित हैं और स्थानीय सीएचसी का घेराव किया।

इस मामले में पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है, लेकिन इसमें बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह का नाम नहीं है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment