बिग बॉस 19 में इस हफ्ते ड्रामा, इमोशन और सस्पेंस तीनों का लेवल हाई रहने वाला है। शो में शुरू हो चुका है फैमिली वीक, जहाँ कंटेस्टेंट्स से मिलने उनके परिवार वाले घर में एंट्री कर रहे हैं। इसी दौरान तय किया जाएगा कि आखिर इस सीज़न का पहला फाइनलिस्ट कौन बनेगा।
Ticket To Finale की रेस तेज
सीज़न का सबसे बड़ा टास्क Ticket To Finale शुरू हो चुका है। सभी कंटेस्टेंट्स अबुजर, आभा, अरहान और रश्मि पूरी ताकत के साथ फिनाले टिकट जीतने में जुट गए हैं। परिवार वालों की एंट्री इस टास्क में नया मोड़ ला सकती है।
इस हफ्ते होगी एक कंटेस्टेंट की विदाई
शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस वीकेंड एक सदस्य को बाहर जाना पड़ेगा। इससे पहले ही घर का माहौल काफी इमोशनल और तनावपूर्ण हो चुका है।

कौन बनेगा पहला फाइनलिस्ट ?
फैंस सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा कर रहे हैं कि इस बार किसकी जीत होगी—
- क्या अबुजर फाइनल में पहुंचेंगे?
- क्या आभा या रश्मि टिकट जीतेंगी?
- या अरहान बाजी मारेंगे?
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने में जुटे हुए हैं।
इमोशन + ड्रामा = धमाकेदार एपिसोड
आने वाले एपिसोड में:
- इमोशनल फैमिली मोमेंट्स
- तीखी बहसें
- और गेम-चेंजर ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि यह हफ्ता Bigg Boss 19 के पूरे गेम का रूख बदल सकता है।










