Bigg Boss 19 : कुनिका सदानंद ने 13 हफ्तों में कितनी कमाई की?

By: Shabana Parveen

On: Wednesday, November 26, 2025 12:10 PM

Bigg boss-19 Kunickaa Sadanand Total Earnings
Google News
Follow Us

Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने 13 हफ्तों की यात्रा में कितनी कमाई की? फीस, बोनस और संभावित इनकम पर आधारित ताज़ा रिपोर्ट यहां पढ़ें।

रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में है और इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक रही हैं टीवी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद

13 हफ्तों के सफर के बाद अब उनकी कुल कमाई को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है। ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, कुनीका ने इस शो से अच्छी-खासी इनकम अर्जित की है।

साप्ताहिक फीस (Weekly Fee)

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुनिका सदानंद को प्रति हफ्ता लगभग ₹4–5 लाख फीस दी जा रही थी। हालांकि चैनल ने आधिकारिक रूप से कोई आंकड़ा साझा नहीं किया है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक यह अनुमान सबसे ज़्यादा सही माना जा रहा है।

13 हफ्तों में कुल अनुमानित कमाई

अगर माना जाए कि कुनीका को ₹4.5 लाख प्रति हफ्ता मिले, तो—

₹4.5 लाख × 13 हफ्ते = लगभग ₹58.5 लाख

इस हिसाब से कुनिका सदानंद की कुल कमाई लगभग ₹55–60 लाख के बीच मानी जा रही है।

अन्य इनकम सोर्स (Bonuses & Benefits)

शो के दौरान कंटेस्टेंट्स को कई प्रकार के फायदे भी मिलते हैं..

  • टास्क बोनस
  • स्पेशल एपिसोड फीस
  • वीकेंड का वार उपस्थिति शुल्क
  • ब्रांडिंग / सोशल मीडिया ग्रोथ

इससे अतिरिक्त कमाई भी बढ़ती है। अनुमान है कि इन सब मिलाकर उनकी इनकम करीब ₹65–70 लाख तक पहुंच सकती है।

कुनिका की जर्नी क्यों रही खास ?

  • शुरुआत से ही उनका स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी लोगों को पसंद आया
  • घर में उनके स्टैंड और ओपिनियन ने चर्चा बटोरी
  • कई बार वे घर की सबसे समझदार कंटेस्टेंट के रूप में नजर आईं
शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment