भावांतर योजना से किसानों को राहत, 9.36 लाख किसानों ने कराया पंजीकरण

By: Rakesh Kumar Vishwakarma

On: Wednesday, October 22, 2025 10:41 AM

भावांतर योजना से किसानों को राहत, 9.36 लाख किसानों ने कराया पंजीकरण
Google News
Follow Us

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के किसानों के हित में भावांतर योजना शुरू की गई है। इस योजना का किसानों ने पूरे प्रदेश में स्वागत किया है। अब तक कुल 9.36 लाख किसानों ने योजना में पंजीकरण करवाया है। किसानों को योजना की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जिलों में उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को सभी जरूरी जानकारी समय पर दी जाए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसानों के हित में शुरू की गई भावांतर योजना का व्यापक स्वागत हो रहा है। प्रदेश में 9.36 लाख किसानों ने योजना में पंजीकरण करवाया है। सीएम ने अधिकारियों को किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सात जिलों में 50 हजार से ज्यादा किसान पंजीकृत

बैठक में बताया गया कि प्रदेश के उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सीहोर, विदिशा और सागर जिले ऐसे हैं, जहां 50 हजार से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा 21 जिलों से 10 हजार से अधिक किसान योजना से जुड़े हैं।

मंडियों में पूरी हुई तकनीकी तैयारी

सरकार ने बताया कि 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक सोयाबीन विक्रय की अवधि रहेगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण के बाद, किसानों को मंडियों में बिक्री की पूरी प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूरी करनी होगी। सभी मंडियों में तकनीकी और मानव संसाधन की व्यवस्था की गई है। मंडी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रत्येक मंडी में हेल्प डेस्क और सीसीटीवी मॉनिटरिंग की सुविधा भी रहेगी।

किसानों को डीबीटी के जरिए भुगतान

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के पंजीकृत बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भावांतर राशि जमा की जाएगी। भुगतान की जानकारी किसान को एसएमएस के जरिए दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस महीने किए गए प्रचार का ही नतीजा है कि इतनी बड़ी संख्या में किसान योजना से जुड़े हैं।

सोलर पंप योजना पर भी हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक अन्य बैठक में सोलर पंप योजना को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। नवकरणीय ऊर्जा विभाग ने किसानों के लिए सोलर पंप स्थापना अभियान की जानकारी दी।

शेयर कीजिए

Rakesh Kumar Vishwakarma

राकेश कुमार विश्वकर्मा को मिडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीती और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment