फैशन और पहनावे के लिए सिंगरौली में अब कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं। किसी शादी का फ़ंक्शन हो या रोज़मर्रा की खरीदारी, यहाँ हर ज़रूरत के लिए खास दुकानें हैं। ये सब दुकानें ग्राहक सुविधा के लिए सुरक्षित पेमेंट, इन-स्टोर शॉपिंग और डिलीवरी जैसी सेवाएँ दे रही हैं।
मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्टाइल को स्टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in