Angrakha Blouse Design : अंगरखा स्टाइल ब्लाउज को क्रॉस नेक स्टाइल ब्लाउज भी कहा जा सकता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कपड़े को एक तरफ से दूसरी तरफ लाया जाता है और डोरी से बांधा जाता है। इस तरह का ब्लाउज आपको लॉन्ग स्लीव और शॉर्ट स्लीव दोनों डिजाइन में मिलेगा। अगर आपको भी अंगरखा ब्लाउज पहनना पसंद है तो आप हमारे द्वारा दिखाए गए डिजाइन को एक बार ट्राई कर सकती है।
Silk Angrakha Blouse Design

अगर आप अपनी सिल्क साड़ी के लिए खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं तो यह ब्लाउज आपकी जरूरत को पूरा कर सकता है। इसमें नेकलाइन और स्लीव्स पर बेहद खूबसूरत कारीगरी की गई है।
Lace Work Angrakha Blouse Designs

यह अंगरखा स्टाइल ब्लाउज लेस वर्क से सजाया गया है। आमतौर पर अंगरखा ब्लाउज की नेकलाइन वी शेप में ही बनाई जाती है, लेकिन इस ब्लाउज में अतिरिक्त लेस होती है, जो इसे बाकी ब्लाउज से अलग दिखाती है।
Dori Work Angrakha Blouse Design

यह हल्के हरे रंग का अंगरखा ब्लाउज आपकी प्रिंटेड, प्लेन और एम्बेलिश्ड साड़ियों का आकर्षण बढ़ा सकता है। इसका डोरी पेंडेंट ब्लाउज को डिजाइनर लुक देता है।
ये भी पढे- Gold Necklace : शादियों मे पहने सोने के ये लेटेस्ट नेकलेस, सब करेंगे तारीफ










