सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल की पहल : नगवा की दो आंगनवाड़ी केंद्रों का हुआ रिनोवेशन

By: News Desk

On: Wednesday, November 19, 2025 11:07 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल की पहल पर आंगनवाड़ी केंद्र नगवा क्रमांक-1 और नगवा क्रमांक-2 का रिनोवेशन पूरा किया गया है। दोनों केंद्रों में बाल केंद्रित पेंटिंग का कार्य आदाणी फाउंडेशन द्वारा कराया गया, जिससे बच्चों के लिए एक आकर्षक और सीखने योग्य माहौल तैयार हो सके।

10 आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा

महिला एवं बाल विकास अधिकारी जीतेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर की पहल पर सिंगरौली जिले के 10 आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल बाल केंद्रित आंगनवाड़ी के रूप में तैयार किया जा रहा है। इन सभी केंद्रों को ऐसे बनाया जा रहा है कि बच्चे खेल-खेल में सीख सकें।

दीवारों पर कविता, गिनती और वर्णमाला

अधिकारी ने बताया कि इन मॉडल केंद्रों की दीवारों पर

  • रंग-बिरंगी शैक्षिक पेंटिंग,
  • बच्चों की कविताएँ,
  • गिनती,
  • हिंदी और अंग्रेज़ी वर्णमाला

आकर्षक तरीके से उकेरी गई हैं।इसका उद्देश्य है कि छोटे बच्चे मजेदार माहौल में पढ़ाई की ओर स्वाभाविक रूप से आकर्षित हों और उनकी सीखने की रुचि बढ़े।

बच्चों के लिए सुरक्षित और सीखने योग्य वातावरण

रिनोवेशन के बाद आंगनवाड़ी केंद्र अब पहले से अधिक साफ, रंगीन और बच्चों के अनुकूल बन गए हैं। इससे स्थानीय स्तर पर बाल शिक्षा और पोषण कार्यक्रमों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment