Anarkali Salwar Suit : परफेक्ट और स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करे अनारकली सलवार सूट

By: Shabana Parveen

On: Saturday, September 21, 2024 10:09 AM

Anarkali Salwar Suit : परफेक्ट और स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करे अनारकली सलवार सूट
Google News
Follow Us

Anarkali Salwar Suit : अनारकली सलवार सूट सेट को हर शादी पार्टी की जान माना जा सकता है। सिर्फ फंक्शन के लिए ही क्यों, इस तरह की ड्रेस ऑफिस में भी डिफरेंट लुक देती है और आपको अलग लुक देती है। इन अनारकली सलवार सूट के फैब्रिक बेहद मुलायम और डिजाइनर है। इनकी फिट भी परफेक्ट है और ये काफी स्टाइलिश भी दिखते हैं। इनके इस्तेमाल से आपका स्टाइल और लुक पूरी तरह बदल जाएगा। गर्मी के मौसम में इसके रंग बहुत अच्छे लगेंगे।

ब्लू अनारकली सलवार सूट (Blue Anarkali Salwar Suit)

Blue Anarkali Salwar Suit
Blue Anarkali Salwar Suit

यह नीले रंग की अनारकली कुर्ती और पैंट सेट दुपट्टे के साथ आता है। यह एक परफेक्ट आउटफिट है जिसे आप कहीं भी पहन सकती हैं, चाहे ऑफिस में हो या किसी मीटिंग में। प्लाजो आउटफिट पसंद करने वालों को यह बेहद पसंद आएगा। इसका प्रिंट बहुत सुंदर है और हर स्किन टोन पर अच्छा लगेगा।

ऑरेंज अनारकली सलवार सूट (Orange Anarkali Salwar Suit)

Orange Anarkali Salwar Suit
Orange Anarkali Salwar Suit

नारंगी रंग में अनारकली सूट सेट बहुत सुंदर लग रहा है। सबसे अच्छी बात उनका दुपट्टा है जो पूरे आउटफिट का लुक बदल देता है। इसकी वी-नेकलाइन किसी भी नेकलाइन के अनुकूल हो जाती है और पहली नज़र में ही भा जाती है। इस ट्रेडिशनल आउटफिट को आप ऑफिस पार्टी या किसी फंक्शन में पहन सकती हैं।

ऑफ व्हाइट अनारकली सलवार सूट (Off White Anarkali Salwar Suit)

Off White Anarkali Salwar Suit
Off White Anarkali Salwar Suit

अगर आपको सिंपल सूट सेट पसंद हैं, तो आपको यह ऑफ-व्हाइट अनारकली सूट सेट पसंद आ सकता है। इस पूरे आउटफिट पर राउंड नेकलाइन काफी अच्छी लग रही है। पूरे कुर्ते में फ्लोरल डिज़ाइन नेट है और सामने की तरफ कढ़ाई की गई है। यह ऑफिस या किसी घरेलू पार्टी में अच्छा लुक देने में मदद करेगा।

ग्रीन अनारकली सलवार सूट (Green Anarkali Salwar Suit)

Green Anarkali Salwar Suit
Green Anarkali Salwar Suit

आजकल हरा रंग फैशन में है। रेयॉन ब्लेंड फैब्रिक से बना यह अनारकली सूट सेट देखने में बहुत खूबसूरत है। इसकी गोल नेकलाइन सूट के लुक को और बढ़ाती है। इसे पारंपरिक कपड़ों के साथ-साथ कैजुअल कपड़ों के तौर पर भी खरीदा जा सकता है।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment