Anarkali Kurta Design : स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना चाहती है तो पहने अनारकली ड्रेस के ये डिज़ाइन्स

By: Shabana Parveen

On: Saturday, May 18, 2024 11:05 AM

Google News
Follow Us

Anarkali Kurta Design : सभी महिलाएं इसे पहनकर स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना पसंद करती हैं। लेकिन इसके लिए सबसे अच्छी और बेहतरीन दिखने वाली कुर्ती का होना बेहद जरूरी है। अगर आप भी अपने लिए एक अच्छी क्वालिटी की कुर्ती लेना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए बेहतरीन क्वालिटी की अनारकली कुर्ती है। ये कुर्तियां उच्च गुणवत्ता वाले जॉर्जेट कपड़े से बनी हैं। परफेक्ट स्टाइल पाने के लिए इन्हें पहनें। उन्हें कई रंगों और आकारों की पसंद की पेशकश की जाती है।

Georgette Anarkali Embroidery Work Kurti/Gown

Anarkali Kurta Design : स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना चाहती है तो पहने अनारकली ड्रेस के ये डिज़ाइन्स

यह बैंगनी रंग की शानदार अनारकली कुर्ती है। इस कुर्ती में प्योर जॉर्जेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। इस फ्लोर लेंथ कुर्ती का गला गोल है। इसमें रॉ सिल्क फ़ैब्रिक का फुल फ्लेयर इनर है. इस कुर्ती के गले पर हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क है। इसे आप शादी, पार्टी या फंक्शन में पहनकर ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।

Bandhani Printed Anarkali Kurta

Anarkali Kurta Design : स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना चाहती है तो पहने अनारकली ड्रेस के ये डिज़ाइन्स

यह गुलाबी रंग की अनारकली कुर्ती है। इस कुर्ती के साथ मैचिंग पैंट और दुपट्टा भी मिल रहा है। कुर्ती में क्वार्टर स्लीव्स हैं। इस पर छपी हुई कृति दिखाई देती है। कुर्ती और दुपट्टे के किनारों पर लेस लगी हुई है, जो देखने में बेहद आकर्षक लगती है। इसमें ब्लू, ग्रीन और रेड तीन कलर ऑप्शन हैं।

Hand Embroidery on Neck Anarkali Kurta

Anarkali Kurta Design : स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना चाहती है तो पहने अनारकली ड्रेस के ये डिज़ाइन्स

यह लंबी बाजू की कुर्ती बछड़े की लंबाई की है। इसमें भारी कढ़ाई वाली गोल गर्दन है। इसके पीछे एक ड्रॉस्ट्रिंग है, जो आपको एकदम सही फिट देगा। शानदार स्टाइल के लिए इस कुर्ती को हैवी ईयररिंग्स के साथ मैच करें। इस अनारकली कुर्ती को आप शादी, पार्टी या किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment