ऐश्वर्या राय बच्चन ने Le Défilé L’Oréal Paris Spring 2026 Fashion Show में बिखेरा जलवा

By: Shabana Parveen

On: Tuesday, September 30, 2025 7:52 PM

ऐश्वर्या राय बच्चन ने Le Défilé L'Oréal Paris Spring 2026 Fashion Show में बिखेरा जलवा
Google News
Follow Us

ऐश्वर्या राय बच्चन ने Le Défilé L’Oréal Paris Spring 2026 Fashion Show में कस्टम मनीष मल्होत्रा शेरवानी लुक से सबका दिल जीता। भारतीय परंपरा और आधुनिक फैशन का अद्भुत मेल देखने को मिला।

Aishwarya Rai Bachchan ने पेरिस रनवे पर भारतीय शेरवानी से रचा फैशन इतिहास।

जब ऐश्वर्या राय बच्चन किसी अंतरराष्ट्रीय रनवे पर चलती हैं, तो सबकी नज़रें उन पर थम जाती हैं। Le Défilé L’Oréal Paris Spring 2026 Fashion Show भी यही हुआ।

इस शो में ऐश्वर्या ने भारतीय शेरवानी को एक नए अंदाज़ में पेश किया। उनका यह खास लुक मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। डिजाइनर ने इसे आधुनिक और पारंपरिक का मेल बताया।

मनीष मल्होत्रा ने कहा, “यह लुक शेरवानी को एक नए दृष्टिकोण से दिखाता है। इसमें ताकत भी है और कोमलता भी।” सचमुच, ऐश्वर्या ने अपने आत्मविश्वास और शान से हर किसी को मोहित कर दिया।

उनकी शेरवानी में खास कढ़ाई की झलक दिख रही थी। आस्तीनों पर दस इंच के हीरे की कढ़ाई चमक रही थी। यह लुक शक्तिशाली होते हुए भी बेहद आकर्षक लगा। मल्होत्रा के शब्दों में, “कुछ कवच और कुछ श्रृंगार।”

पीछे की ओर हीरे की नक्काशी झरने जैसी दिख रही थी। उनके कोट पर जानवरों के ब्रोच भी खास नजर आए। हर छोटी-बड़ी डिटेल में फैशन और कला का अनोखा संगम दिखाई दिया।

स्टाइलिंग भी बहुत असरदार रही। खुले और लहराते बालों ने लुक में अलग ही अंदाज़ जोड़ा। दर्शकों के लिए यह रनवे एक शानदार अनुभव बन गया।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल बॉलीवुड की, बल्कि विश्व फैशन जगत की भी रानी हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment