‘Udaipur Files’ रिलीज के बाद प्रोड्यूसर अमित जानी को मिली जान से मारने की धमकी

By: Shabana Parveen

On: Sunday, August 10, 2025 11:49 AM

Google News
Follow Us

Udaipur Files : विजय राज की विवादित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ भारत में रिलीज़ हो चुकी है। 2022 में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित इस फिल्म को रिलीज़ से पहले ही काफी विवादों का सामना करना पड़ा है। अब खबर आ रही है कि फिल्म के निर्माता अमित जानी को रिलीज़ के एक दिन बाद ही जान से मारने की धमकी मिली है।

फिल्म निर्माता ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके यह जानकारी दी। वहीं, अब उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि अमित जानी ने पोस्ट में क्या लिखा?

एक्स पर शेयर किया गया पोस्ट

अमित जानी ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक नंबर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे एक अनजान नंबर से जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। इस नंबर से मुझे बम से उड़ाने और गोली मारने की धमकी दी गई है। साथ ही, काफी गालियाँ भी दी जा रही हैं। धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को बिहार का निवासी बताता है और अपना नाम तबरेज़ भी बताता है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’

सरकार से मदद की अपील

अमित जानी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया। उन्होंने सरकार से धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी अपील की।

अमित जानी ने यह भी कहा, “धमकी देने वाले ने मुझे चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो मैं गृह मंत्रालय को फोन की जानकारी दूँ। इसके बाद अमित ने गृह मंत्रालय से भी मदद की गुहार लगाई और धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।”

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment